Zee-Sony Merger: म्युचुअल फंडों (एमएफ) ने सोनी ग्रुप के साथ 10 अरब डॉलर का विलय सौदा समाप्त होने के बाद जनवरी में ज़ी एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक घटाई। जनवरी के अंत में 67 सक्रिय फंड योजनाओं के पास 17.3 करोड़ शेयर थे, जिनका मूल्य करीब 3,000 करोड़ रुपये था। वहीं दिसंबर 2023 के अंत में 102 योजनाओं के पास 24.3 करोड़ शेयर थे। करीब एक दर्जन ब्रोकरों द्वारा जी की रेटिंग घटाए जाने के बाद जनवरी में इस शेयर में 37 प्रतिशत गिरावट आई। इस महीने जी का शेयर अब तक करीब 5 प्रतिशत कमजोर हुआ है।
दिसंबर तक जी में छोटी हिस्सेदारी रखने वाली महिंद्रा मनुलाइफ, पीपीएफएएस और आईटीआई जनवरी में इस शेयर से पूरी तरह बाहर हो गईं। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से पता चलता है कि ताजा एमएफ पोर्टफोलियो के अनुसार एचडीएफसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और निप्पॉन का भी जी एंटरटेनमेंट में बड़ा निवेश था। निप्पॉन एमएफ ने जनवरी में इस शेयर में अपना आधा निवेश बेच दिया।
दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान प्रसारक कंपनी में एमएफ हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत तक बढ़कर 32.5 प्रतिशत और रिटेल शेयरधारिता 1.38 प्रतिशत अंक बढ़कर 12.41 प्रतिशत हो गई। इस बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने तीन महीने की अवधि के दौरान जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 6 प्रतिशत तक घटाकर 28.2 प्रतिशत की। जनवरी में हुए बदलाव का असर मार्च तिमाही के शेयरधारिता आंकड़े में दिखेगा, जिसे अप्रैल में जारी
किया जाएगा।