कंपनियां

Zee Entertainment को Q1 में ₹144 करोड़ का मुनाफा, पर विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय में गिरावट

Zee Entertainment ने पहली तिमाही में मुनाफा जरूरी बढ़ाया, लेकिन विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय में गिरावट ने कंपनी की कुल आय पर दबाव बना दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 22, 2025 | 4:39 PM IST

Zee Entertainment Q1 Results: Zee Entertainment Enterprises ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कुल 144 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही में कमाए गए 118 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में करीब 22 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, रिजल्ट आने के बाद कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 1,849.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,149.5 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2,220.3 करोड़ रुपये थी।

Zee Entertainment की विज्ञापन से होने वाली आय में लगातार दबाव देखा जा रहा है। इस तिमाही में विज्ञापन से 758.5 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 911.3 करोड़ रुपये थी। यह साल-दर-साल 16.7 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 9.4 प्रतिशत की कमी को दिखाता है, क्योंकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 837.5 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, सब्सक्रिप्शन आय भी थोड़ी कम रही। इस तिमाही में कंपनी ने 981.7 करोड़ रुपये सब्सक्रिप्शन से कमाए, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 987.2 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 986.5 करोड़ रुपये थी।

Also Read: Q1 Results: अल्ट्राटेक सीमेंट के मुनाफे में आई 49% की उछाल, जानें कैसा रहा ओबेरॉय रियल्टी और हैवेल्स का रिजल्ट

IPL ने छीना एड रेवेन्यू!

न्यूज वेबसाइट मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि विज्ञापन से होने वाली आय में 13 प्रतिशत की कमी आएगी और यह 792.4 करोड़ रुपये रहेगी, जबकि सब्सक्रिप्शन आय 995.5 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहली तिमाही आम तौर पर कमजोर होती है, क्योंकि इस दौरान आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के कारण विज्ञापन का रुझान उस ओर चला जाता है। साथ ही, पिछले साल के चुनावी माहौल से मिलने वाली आय इस बार नहीं थी, जिसने विज्ञापन से होने वाले राजस्व को और प्रभावित किया।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रॉडकास्टर्स के लिए अभी कारोबारी माहौल काफी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। FMCG (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनियों की बिक्री में मामूली सुधार के बावजूद, विज्ञापन और प्रोमोशनल खर्च में कटौती ने स्थिति को और मुश्किल बना दिया है।

First Published : July 22, 2025 | 4:39 PM IST