कंपनियां

ICC Cricket WC 2023: वर्ल्ड कप से Disney Star की बल्ले-बल्ले, 10 सेकंड की एड पर मिलेंगे 30 लाख रुपये!

Disney Star क्रिकेट विश्व कप मैचों को स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में ब्रॉडकास्ट कर रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 16, 2023 | 4:18 PM IST

ICC Cricket WC 2023: मीडिया ग्रुप डिज़्नी स्टार (Disney Star) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup) के नॉकआउट मैचों और फाइनल के लिए अपने बचे एड स्लॉट को मोटी रकम पर बेचने की योजना बनाई है।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी स्टार (Disney Star) ने 10-सेकंड के विज्ञापन स्पॉट को 30 लाख रुपये तक बेचने की योजना बनाई है। कई मीडिया खरीदारों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के अजेय प्रदर्शन से डिज्नी स्टार की बिजनेस संभावनाओं को जोर मिला है।

हालांकि, मीडिया खरीदारों ने ईटी को बताया कि इतने ऊंचे रेट पर विज्ञापन स्लॉट (Advertisement Slot) खरीदने वाले कम ही होंगे। वहीं, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने कहा कि इतने हाई रेट पर ऐड बेचना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि अधिकांश विज्ञापनदाताओं ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अपने विज्ञापन बजट पहले ही समाप्त कर दिए हैं।

मीडियाब्रांड्स की मुख्य निवेश अधिकारी हेमा मलिक ने ग्राहकों को इतनी अधिक विज्ञापन लागत का भुगतान करने के लिए तैयार करने में चुनौती के बारे में बताते हुए ईटी को बताया, “डिज्नी स्टार के पास नॉकआउट मैचों और फाइनल के लिए कुछ शेष इन्वेंट्री (जगह) बची हुई है।”

डिज्नी स्टार की 10-सेकंड के ऐड स्लॉट को 30 लाख रुपये में बेचने की कोशिश 

उन्होंने कहा, “डिज्नी स्टार प्रति 10-सेकंड वाले स्लॉट को 30 लाख रुपये में बेचने के बारे में सोच रहे हैं। एक अच्छी मीडिया उपस्थिति के लिए ग्राहक को कम से कम 3-4 करोड़ रुपये का निवेश करना होता है। यह राशि एक सामान्य मनोरंजन चैनल पर 3 से 4-सप्ताह का ऐड अभियान चलाने की लागत के बराबर है।”

भारत के मैचों के लिए 10 सेकंड वाले स्लॉट के एवरेज 22-25 लाख रुपये

रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डिज्नी स्टार भारत के मैचों और नॉकआउट मैचों के लिए प्रति 10 सेकंड वाले विज्ञापन स्लॉट को 31 लाख रुपये में बेचना चाहता था।

हालांकि, बातचीत के बाद भारत के मैचों के लिए प्रति 10 सेकंड वाले स्लॉट को लेकर एवरेज 22-25 लाख रुपये और पूरे विश्व कप 2023 के लिए 9-10 लाख रुपये पर सौदा तय हुआ।

डिज़्नी स्टार क्रिकेट विश्व कप मैचों को स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में ब्रॉडकास्ट कर रहा है।

भारत फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा सामना

पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार, 15 नवंबर को खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच, गुरुवार, 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहा है।

भारत पहले ही न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुका है।

First Published : November 16, 2023 | 4:17 PM IST