कंपनियां

बांग्लादेश में Emami के प्लांट में काम शुरू

बांग्लादेश में उथल-पुथल के बावजूद इमामी को बाजार में हिस्सेदारी बरकरार रहने की उम्मीद, अंतरराष्ट्रीय कारोबार में दो अंकों की वृद्धि का लक्ष्य

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- August 27, 2024 | 10:22 PM IST

कोलकाता की एफएमसीजी कंपनी इमामी ने मंगलवार को अपनी सालाना आम बैठक में कहा कि बांग्लादेश में उसका व्यवसाय प्रभावित हुआ है, लेकिन उसे वहां राजनीतिक स्थायित्व के साथ हालात सामान्य होने की उम्मीद है।

बांग्लादेश की राजनीतिक उठापटक के असर के बारे में शेयर धारकों के सवालों का जवाब देते हुए कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (फाइनैंस, स्ट्रैटजी, बिजनेस डेवलपमेंट) और मुख्य वित्तीय अधिकारी एन एच भंसाली ने कहा, ‘इस समय व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, खासकर पिछले महीने बड़ी उथल-पुथल रही थी।’

हालांकि उन्होंने बताया कि हालात स्थिर हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे संयंत्र ने परिचालन शुरू कर दिया है, बाजार खुल गया है। हमें उम्मीद है कि सब सामान्य हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में उनके संपूर्ण व्यवसाय पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘हमें बांग्लादेश संकट की वजह से बाजार में किसी हिस्सेदारी या नुकसान की उम्मीद नहीं है।’ इमामी का बांग्लादेश में कंपनी के स्वामित्व वाला निर्माण संयंत्र है। श्रीलंका में संकट के बाद के अनुभव के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में भंसाली ने कहा कि द्वीप देश में व्यापार फिर से विकास की राह पर आ गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश भी समय के साथ उसी तरह विकास की राह पर वापस आ जाएगा।’ भूराजनीतिक समस्याओं के बावजूद इमामी ने वित्त वर्ष 2025 में अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय में दो अंक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

First Published : August 27, 2024 | 10:22 PM IST