कंपनियां

WestBridge ने ₹450 करोड़ में खरीदी Edelweiss AMC की 15% हिस्सेदारी, वैल्यूएशन पहुंचा ₹3,000 करोड़

वेस्टब्रिज कैपिटल ने 450 करोड़ रुपये में एडलवाइस एएमसी की 15% हिस्सेदारी खरीदी जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंचा और म्युचुअल फंड कारोबार को नई गति मिली।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 22, 2025 | 9:27 PM IST

एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वैश्विक निवेश फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल 450 करोड़ रुपये में एडलवाइस ऐसेट मैनेजमेंट की 15 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रही है। इस सौदे से परिसंपत्ति प्रबंधक का मूल्यांकन करीब 3,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है जो उसकी वित्त वर्ष 25 की आय का 57 गुना है।

एडलवाइस फाइनैंशियल ने कहा कि यह गुणक उद्योग के बेंचमार्क दायरे 30 से 60 गुने के भीतर है। एडलवाइस म्युचुअल फंड ने वित्त वर्ष 25 में 53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। हाल तक एडलवाइस एएमसी का मुख्य कारोबार म्युचुअल फंड था। इस महीने एएमसी ने गिफ्ट सिटी में ऑफिस खोलकर विस्तार किया है।

एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज ने कहा, यह सौदा सभी हितधारकों के लिए लाभकारी है और एडलवाइस एमएफ के लिए सही मौके पर आया है क्योंकि वह वृद्धि के अगले चरण की ओर बढ़ रही है। वेस्टब्रिज कैपिटल एक वैश्विक निवेश फर्म है जिसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) करीब 7 अरब डॉलर है। जून तक एडलवाइस एमएफ की कुल एयूएम 1.52 लाख करोड़ रुपये थी।

एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राशेष शाह ने कहा, वेस्टब्रिज कैपिटल का रणनीतिक साझेदार के रूप में स्वागत है और एडलवाइस एमएफ में मूल्य-सृजन के सफर में यह सामयिक कदम है। हमने अच्छी इक्विटी रफ्तार के साथ मजबूत, नवाचार-आधारित म्युचुअल फंड फ्रैंचाइजी का निर्माण किया है। यह सौदा हमारे म्युचुअल फंड कारोबार की दीर्घकालिक क्षमता में विश्वास को दर्शाता है। इससे  एडलवाइस फाइनैंशियल की कीमत अनलॉक होगी और पंड की वृद्धि की राह को मजबूती मिलेगी। इस सौदा सेबी, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और अन्य औपचारिक मंजूरियों पर निर्भर करेगा।

First Published : August 22, 2025 | 9:21 PM IST