गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान, वॉल स्ट्रीट फाइनैंस ने इस वित्त वर्ष में देश में 25 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। इनमें से 10 शाखाएं तो इसी तिमाही में काम करने लगेंगी।
कंपनी के मुताबिक, उसने अपनी वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर को भी देश भर में फैलाने की योजना बनाई है। दरअसल अभी कुछ ही वक्त पहले रिजर्व बैंक ने वेस्टर्न यूनियन के लिए सब-एजेंट्स नियुक्त करने पर लगी रोक को हटा दिया है।
प्रबंधन अब सोना गिरवी रखकर पैसे उधार देने की योजना बना रहा है। अगर अध्ययन में इस योजना को कारगर पाया गया, तो कंपनी इसे दक्षिण भारत की अपनी शाखाओं में शुरू भी कर सकती है।
