वोल्वो एक्ससी60 के लिए अगले साल तक इंतजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

वोल्वो कार कॉरपोरेशन अपनी एसयूवी कार एक्ससी60 अगले साल भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी की एक्ससी60 की झलक जेनेवा मोटर शो में देखने को मिली थी। देश में अपने उत्पाद पोर्टफोलियों में विस्तार के तहत 2009 में कंपनी इस कार बाजार में उतारने का मन बना चुकी है। वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेश पॉल डी वॉएा का कहना है कि भारत में इस कार को लॉन्च करने के साथ ही हम शहरी और सक्रिय जीवनशैली को अपनाने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए अपने मॉडलों में भी इजाफा करेंगे।
इसी के साथ कंपनी देश में अपने उपभोक्ताओं से संपर्क को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक केन्द्र भी खोलेगी। फोर्ड मोटर कंपनी के ही एक प्रभाग वोल्वो कार इंडिया ने सितंबर 2007 में अपने दो मॉडल वोल्वो एस80 और वोल्वो एक्ससी90 भारत में लॉन्च किए थे। कंपनी फिलहाल दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ शहरों में अपने डीलर शोरूम के द्वारा ही बाजार में अपनी कारें बेच रही है।

First Published : March 4, 2008 | 8:53 PM IST