वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच संयुक्त उपक्रम वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने कहा है कि कंपनी नए निर्यात बाजार तलाशने की योजना बना रही है और भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सीएनजी और एलएनजी वाहन सेगमेंटों पर बड़ा दांव लगा रही है। यह योजना ऐसे समय में बनाई गई है जब संयुक्त उपक्रम भारत में अपने परिचालन के 15 साल पूरे कर रहा है।
कंपनी ने आगामी निर्यात अवसरों के लिए पश्चिम एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका जैसे बाजारों पर ध्यान बढ़ाया है। इसके अलावा कंपनी हल्के एवं मध्यम, भारी ट्रकों और बस सेगमेंट में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति पहले ही बना चुकी है।
वीईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘यदि आप वैश्विक तौर पर देखें तो पारंपरिक रूप से हमने दक्षिण एशियाई बाजार, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका में मजबूत मौजूदगी बनाई है। अब हम पश्चिम एशिया, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों, अफ्रीका के कुछ देशों और लैटिन अमेरिका कारोबार विस्तार की संभावनाएं तलाशने पर जोर दे रहे हैं।’
कंपनी की अध्यक्ष एवं वोल्वो ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष सोफिया हेलेना फ्रैंडबर्ग ने कहा, ‘जब हमने 2008 में शुरुआत की थी तो हमारा राजस्व करीब 20 करोड़ डॉलर था और अब यह बढ़कर 2.2 अरब डॉलर हो गया है। इस साल वृद्धि के संदर्भ में हमारा सफर शानदार रहा। कंपनी ने उत्पाद रेंज, क्षमता और सेवा नेटवर्क के संदर्भ में निवेश किया है। हम एक ऐसी कंपनी हैं जो लगातार वृद्धि के लिहाज से मजबूत हालत में है।’
पिछले 15 साल में कंपनी हल्के एवं मध्यम आकार के ट्रकों में अपनी बाजार भागीदारी 25 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 33 प्रतिशत पर पहुंचाने में सफल रही है। वहीं भारी ट्रकों के लिए यह 1 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत और बस सेगमेंट के लिए 5 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है। अग्रवाल ने कहा, ‘हम सीएनजी में पहले से ही मजबूत कंपनी हैं। दूसरी तरफ, एलएनजी के मोर्चे पर हम पूरी तरह तैयार हैं। हम इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी बड़ा दांव लगा रहे हैं और इस दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। हम इन सभी क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं।’
इस महीने के शुरू में वीईसीवी ने 1,000 आयशर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए ग्रीनसेल मोबिलिटी (ग्रीनसेल) के साथ समझौता किया था। एवरसोर्स कैपिटल द्वारा प्रवर्तित ग्रीनसेल इलेक्ट्रिक मास मोबिलिटी सेगमेंट में प्रख्यात कंपनी है।