कंपनियां

Voltas Q3 Results: कंपनी को तीसरी तिमाही में 110 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

विदेशी परियोजनाओं के लिए प्रावधान की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा

Published by
भाषा
Last Updated- February 09, 2023 | 7:54 PM IST

एयर कंडीशनर और इंजीनियरिंग सेवा कंपनी वोल्टास लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 110.49 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। विदेशी परियोजनाओं के लिए प्रावधान की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है।

वोल्टास ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 96.56 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, उसकी परिचालन आय तीसरी तिमाही में 11.82 फीसदी बढ़कर 2,005.61 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,793.59 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान उसका कुल खर्च 17.89 फीसदी बढ़कर 1,946.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,651.27 करोड़ रुपये था। वोल्टास ने अपने वित्तीय विवरण की जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘विदेशी परियोजनाओं पर किए गए 137 करोड़ रुपये (अपवाद वाली चीजों) के प्रावधान के कारण बीती तिमाही में उसको घाटा हुआ।’

First Published : February 9, 2023 | 7:54 PM IST