कंपनियां

Voltas की AC बिक्री 35 प्रतिशत बढ़ी, कंपनी ने बेचे रिकॉर्ड 20 लाख यूनिट

Voltas AC Sales: वोल्टास घरेलू बाजार में यह आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है। देश का आवासीय एसी बाजार वित्त वर्ष 2023-24 में एक करोड़ इकाई रहने का अनुमान है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 07, 2024 | 5:40 PM IST

Voltas AC Sales: घरेलू एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली प्रमुख कंपनी वोल्टास (Voltas) की एसी बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 35 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 20 लाख इकाई के पार हो गई है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही वोल्टास घरेलू बाजार में यह आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

टाटा समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि इस प्रदर्शन का श्रेय वर्ष के दौरान कूलिंग उत्पादों की लगातार मांग, एक मजबूत ऑफलाइन और ऑनलाइन वितरण नेटवर्क और नवाचार आधारित नए उत्पाद पेश करने को दिया गया है।

Also read: Vedanta पर निवेशक बुलिश, Blackrock, ADIA समेत घरेलू म्युचुअल फंडों ने बढ़ाई हिस्सेदारी; शेयर बना रॉकेट

वोल्टास ने कहा, “कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20 लाख से अधिक एसी बेचने की उपलब्धि हासिल की, जो भारत में किसी भी ब्रांड द्वारा किसी वित्त वर्ष में एसी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है।”

बयान के अनुसार, “वोल्टास भारत में एयर कंडीशनिंग उद्योग में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला पहला ब्रांड है।” देश का आवासीय एसी बाजार वित्त वर्ष 2023-24 में एक करोड़ इकाई रहने का अनुमान है। यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 1.15 करोड़ इकाई पर पहुंच सकता है।

First Published : April 7, 2024 | 5:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)