कंपनियां

सस्ते टैरिफ के साथ आ रहा है Vi का 5G, जानिए CEO मूंदड़ा का प्लान

अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए वोडाफोन आइडिया ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है।

Published by
वसुधा मुखर्जी   
Last Updated- January 07, 2025 | 6:46 PM IST

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने 5G रोलआउट की बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी 75 शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने वाली है। ये टैरिफ बाजार की मौजूदा दरों से 15% तक सस्ते होंगे। कंपनी का फोकस 17 प्रायोरिटी सर्कल और इंडस्ट्रियल हब पर रहेगा, जहां डेटा का खूब इस्तेमाल होता है। इस रोलआउट का मकसद ग्राहकों को तेज़ स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी देना है।

अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए वोडाफोन आइडिया ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी अगले तीन साल में हजारों नए साइट्स लगाएगी, जिससे यूज़र्स को शानदार अनुभव मिलेगा।

2024 में नेटवर्क का बड़ा विस्तार

  • 46,000 नए साइट्स जोड़े गए।
  • 58,000 लोकेशन्स पर क्षमता बढ़ाई गई।
  • इनडोर कवरेज प्लस टेक्नोलॉजी से घर और ऑफिस में भी कनेक्शन और बेहतर हुआ।

ग्राहकों की सुविधा के लिए Vi ने SPAM डिटेक्शन फीचर लॉन्च किया है। साथ ही, लाइंसगेट प्ले के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को प्रीमियम ओटीटी कंटेंट का एक्सेस मिलेगा।

शेयर मार्केट में भी धमाल

Vi के ये ऐलान बाजार को भी पसंद आए। बाजार बंद होने तक, इसके शेयर 2.41% उछलकर ₹8.07 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके भरोसे ने हमें हर दिन बेहतर करने की ताकत दी है। 2025 में और भी रोमांचक चीजें आने वाली हैं, इसलिए जुड़े रहें।”

First Published : January 7, 2025 | 6:46 PM IST