वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने 5G रोलआउट की बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी 75 शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने वाली है। ये टैरिफ बाजार की मौजूदा दरों से 15% तक सस्ते होंगे। कंपनी का फोकस 17 प्रायोरिटी सर्कल और इंडस्ट्रियल हब पर रहेगा, जहां डेटा का खूब इस्तेमाल होता है। इस रोलआउट का मकसद ग्राहकों को तेज़ स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी देना है।
अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए वोडाफोन आइडिया ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी अगले तीन साल में हजारों नए साइट्स लगाएगी, जिससे यूज़र्स को शानदार अनुभव मिलेगा।
ग्राहकों की सुविधा के लिए Vi ने SPAM डिटेक्शन फीचर लॉन्च किया है। साथ ही, लाइंसगेट प्ले के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को प्रीमियम ओटीटी कंटेंट का एक्सेस मिलेगा।
Vi के ये ऐलान बाजार को भी पसंद आए। बाजार बंद होने तक, इसके शेयर 2.41% उछलकर ₹8.07 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके भरोसे ने हमें हर दिन बेहतर करने की ताकत दी है। 2025 में और भी रोमांचक चीजें आने वाली हैं, इसलिए जुड़े रहें।”