कंपनियां

विस्तारा सुधार करने में सक्षम: विनोद कन्नन

विस्तारा एयरलाइन की एयर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया जारी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 05, 2024 | 10:56 PM IST

विस्तारा के मुख्य कार्य अधिकारी विनोद कन्नन ने बुधवार को कहा कि कंपनी सुधार करने में सक्षम है। एयरलाइन की एयर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया जारी है। हाल ही में पायलट संबंधी समस्याओं के कारण उसे काफी व्यवधानों का सामना करना पड़ा था और अब परिचालन स्थिर हो रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में ‘कापा इंडिया एविएशन समिट’ 2024 के एक सत्र में कन्नन ने कहा कि इस साल के अंत तक विलय पूरा होने की उम्मीद है। विलय की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कन्नन ने कहा कि यह विलय वृद्धि और लागत में कटौती के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत एक अद्वितीय बाजार है और यहां सामान्यतः पूर्ण सेवा परिचालकों के लिए पर्याप्त जगह है। उन्होंने कहा कि विस्तारा सुधार करने में सक्षम है। विलय के बारे में कन्नन ने कहा कि परिचालन पक्ष से इतर कर्मचारियों के लिए लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया महीने के अंत या अगले माह तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।

विलय को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच संयुक्त उद्यम विस्तारा ने जनवरी, 2015 में वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था।

First Published : June 5, 2024 | 10:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)