वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र की दिगगज और टेस्ला की वैश्विक प्रतिस्पर्धी कंपनी विनफास्ट भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने चेन्नई की मल्टी-ब्रांड आफ्टरमार्केट श्रृंखला माईटीवीएस के साथ सर्विस करार किया है। माईटीवीएस, टीवीएस मोबिलिटी समूह का हिस्सा है।
सोमवार को विनफास्ट की भारतीय सहायक कंपनी विनफास्ट ऑटो इंडिया ने माईटीवीएस के साथ रणनीतिक सर्विस सहयोग का ऐलान किया। ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत विनफास्ट देश भर में अपने आफ्टरसेल्स परिचालन को बढ़ावा देने के लिए संभावित सर्विस प्रदाताओं के साथ साझेदारी करेगी और 120 विस्तारित सर्विस वर्कशॉप स्थापित करेगी।
देसी बाजार की मांग पूरी करने के लिए तमिलनाडु के तूत्तुक्कुडि में अगले दो महीने के दौरान कंपनी की दो अरब डॉलर की इकाई का पहला चरण शुरू होने की उम्मीद है।