कंपनियां

श्रेय फर्मों के लिए वर्दे-एरिना के नए प्रस्ताव नहीं होंगे मंजूर

श्रेय की दो कंपनियों की लेनदारों की समिति (सीओसी) ने वर्दे-एरिना की संशोधित बोली मंजूर नहीं करने फैसला किया है, जो ‘चैलेंज मैकेनिज्म’ नीलामी बंद होने के बाद पेश की गई थी।

वर्दे-एरिना ने मंगलवार को आयोजित नीलामी में लेनदारों के फंसे कर्ज के समाधान के लिए सरकार द्वारा समर्थित बैड बैंक – राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) के सबसे बड़े बोलीदाता के रूप में उभरने के बाद अपनी पेशकश बढ़ाते हुए इसे संशोधित किया था।

इस घटनाक्रम के करीबी सूत्रों ने कहा कि समाधान योजना के लिए अनुरोध (आरएफआरपी) के नियमों का पालन न करने के आधार पर सीओसी संशोधित प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रही है। सीओसी वर्दे-एरिना को आरएफआरपी दस्तावेज का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कह सकती है। खबर लिखे जाने तक वर्दे के जवाब का इंतजातर किया जा रहा था। प्रशासक ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

चैलेंज मैकेनिज्म में पांच दौर शामिल थे और वर्दे-एरिना ने दूसरे राउंड तक भाग लिया। सूत्रों ने कहा कि आरएफआरपी नियमों के आधार पर यह उनकी समाधान योजना का आधारित होगा। अंतिम दौर तक एनएआरसीएल और ऑथम प्रतिस्पर्धी थे। लेकिन एनएआरसीएल की बोली 5,555 करोड़ के शुद्ध वर्तमान मूल्य (एनपीवी) के साथ सर्वाधिक थी, जबकि ऑथम बोली 5,526 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें: Ceiling Fans: स्टार रेटिंग अनिवार्य होने से 20 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे पंखे

सूत्रों ने कहा कि सभी तीन समाधान योजनाओं – एनएआरसीएल, ऑथम और वर्दे-एरिना की योजनाओं को मतदान के लिए रखा जाएगा, काफी संभव है कि 10 जनवरी को तथा बैंकों के पास किसी योजना को मंजूरी देने के लिए 31 जनवरी तक का समय होगा।

First Published : January 8, 2023 | 7:43 PM IST