सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ने प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया के साथ कार फाइनैंस का एक करार किया है।
बैंक न्यूनतम 15 फीसदी की मार्जिन पर 15 लाख रुपये प्रति वाहन का कर्ज देगा। कर्ज की अदायगी 72 महीनों के भीतर करनी होगी। सारे कागजात जमा करने के महज 2 दिन के भीतर आवेदन पर कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी और ग्राहकों को लोन मुहैया करा दिया जाएगा।
बैंक के अनुसार, हुंडई के ग्राहकों को आसान और पारदर्शी कर्ज मुहैया कराने के लिए सहमति-पत्र पर दस्तखत किए गए। हुंडई ने यूनियन बैंक को तरजीही फाइनैंसर का दर्जा दिया।
यूनियन बैंक की ओर से इस करार पर क्षेत्र महाप्रबंधक (दिल्ली) ए. के. बंसल और हुंडई मोटर्स की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने हस्ताक्षर किए।
