facebookmetapixel
पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेट

लगभग रोज लग रही ‘यूनिकॉर्न’ की कतार

Last Updated- December 12, 2022 | 6:06 AM IST

भारत में यूनिकॉर्न की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सप्ताह लगभग रोज ही एक नए यूनिकॉर्न ने अपना नाम दर्ज कराया है। अमूमन यूनिकॉर्न उस स्टार्टअप इकाई को कहा जाता है जिनका मूल्यांकन 1 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। वेंचर कैपिटल निवेशकों और विशेषज्ञों के अनुसार वर्ष 2025 तक भारत में ऐसी इकाइयों की संख्या बढ़कर 150 हो जाएगी।
स्टार्टअप उद्योग के  सूत्रों के अनुसार यूनिकॉर्न की फेहरिस्त में पहली 50 स्टार्टअप इकाइयां एक या दो वर्षों में जुड़ जाएंगी। ऐसी इकाइयों को आगे बढ़ाने के लिए रकम की भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है।
प्रेकिन के आंकड़ों के  अनुसार भारत पर केंद्रित करीब 35 प्राइवेट इक्विटी कंपनियां 8 अरब डॉलर रकम जुटाना चाह रही हैं और करीब 80 वेंचर कैपिटल कंपनियां संयुक्त रूप से 8.3 अरब डॉलर रकम जुटाने की योजना तैयार कर रही हैं। कहानी यहीं खत्म नहीं होती। प्रेकिन के जून 2020 के आंकड़ों के अनुसार एशिया में इस समय पीई कंपनियों के पास 361 अरब डॉलर रकम है, जिसे वे जब चाहें खर्च कर सकती हैं।
भारतीय कंपनियों के लिए निजी इक्विटी कंपनियों में रकम का प्रवाह बढऩा स्टार्टअप इकाइयों की संख्या में इजाफे की एक अहम वजह है। पीई इस कदर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं कि निजी बाजार में जुटाई गई रकम के आंकड़े पिछले दशक के प्रत्येक अंतिम वर्ष में सार्वजनिक बाजार में हुए लेनदेन से अधिक हो गए हैं।
क्रेडिड सुइस की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘निजी इक्विटी कंपनियों से लगतार आ रही रकम से भारत में पूंजी की कमी से निपटने में काफी मदद मिली है। भारत जैसे प्रति व्यक्ति कम आय वाले देशों में अधिक मात्रा में पूंजी आम तौर पर उपलब्ध नहीं होती है। पिछले एक दशक में पूरी दुनिया में प्राइवेट इक्विटी कंपनियों का दबदबा बढ़ा है। पेंशन और बीमा फंड प्रबंधक ब्याज दरें काफी निचले स्तर पर होने की वजह से वैकल्पिक परिसंपत्तियों में रकम लगा रहे हैं। इस वजह से प्रावइेट इक्विटी कंपनियों का बोलबाला कम होता नहीं दिख  रहा है।’
आखिर किसी स्टार्टअप इकाई का मूल्यांकन 1 अरब डॉलर से अधिक आंकने के लिए निवेशक किन मानदंडों पर विचार करते हैं? इस बारे में ईवाई इंडिया में पार्टनर एवं नैशनल लीडर (ई-कॉमर्स ऐंड कंज्यूमर इंटरनेट) अंकुर पाहवा ने कहा कि निवेशक इसके लिए जिन बातों पर विचार करते हैं कि उनमें मुनाफा अर्जित करने का परिदृश्य, बाजार का आकार, कंपनी की कुव्वत और कारोबार वृद्धि की संभावनाएं आदि शामिल हैं।
पाहवा ने कहा, ‘यह खंड अपने वादे पर खरा उतर रहा है। हर जगह डिजिटलीकरण की प्रक्रिया जोर पकडऩे और इनमें स्टार्टअप के सबसे आगे रहने से निवेशकों की रुचि बढऩी स्वाभाविक ही है। जिस तेजी से रकम आ रही है वह पिछले वर्षों के स्तर से अधिक हो सकती है।’

First Published - April 9, 2021 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट