स्विस इन्वेस्टमेंट बैंक UBS ग्रुप ने शुक्रवार को ओपन मार्केट लेनदेन के जरिए 29 कंपनियों के शेयर खरीदे। इन कंपनियों में फोर्टिस हेल्थकेयर, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्लू स्टार, और हुंडई मोटर इंडिया शामिल हैं। UBS ने इन शेयरों को कुल ₹1,938 करोड़ में खरीदा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, UBS AG ने फोर्टिस हेल्थकेयर के ₹164 करोड़, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के ₹144 करोड़, और रिलायंस इंडस्ट्रीज के ₹138 करोड़ के शेयर खरीदे।
इसके अलावा, बैंक ने ब्लू स्टार के ₹120 करोड़ और हुंडई मोटर इंडिया के ₹103 करोड़ के शेयर भी खरीदे। UBS ने वन97 कम्युनिकेशंस, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) समेत अन्य कंपनियों में भी निवेश किया।
इस लेनदेन की कुल कीमत ₹1,937.71 करोड़ रही। हालांकि, UBS ग्रुप की सहायक कंपनी UBS प्रिंसिपल कैपिटल एशिया लिमिटेड ने इन्हीं 29 कंपनियों के उतने ही शेयर उतनी ही कीमत पर बेच दिए।
शेयर बाजार में इन खबरों का असर दिखा। फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 3.19% गिरकर ₹615.50 पर बंद हुए। ब्लू स्टार के शेयर 4.11% गिरकर ₹1,840 पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.52% गिरकर ₹1,244.45 पर बंद हुए।