बाजार

Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से 4 के MCap में 1.25 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, RIL को लगा सबसे अधिक झटका

MCap के लिहाज से RIL देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, SBI, HUL, ITC और LIC का स्थान रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 26, 2025 | 10:31 AM IST

पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में चार के संयुक्त बाजार पूंजीकरण (MCap) में 1,25,397.45 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सबसे ज्यादा झटका लगा। पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स में 428.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई, और निफ्टी 111 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटा।

RIL, LIC, SBI और ICICI बैंक का MCap घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 74,969.35 करोड़ रुपये घटकर 16,85,998.34 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 21,251.99 करोड़ रुपये घटकर 5,19,472.06 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन 17,626.13 करोड़ रुपये घटकर 6,64,304.09 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मूल्यांकन 11,549.98 करोड़ रुपये घटकर 8,53,945.19 करोड़ रुपये रह गया।

इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

दूसरी ओर, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,934.38 करोड़ रुपये बढ़कर 7,78,612.76 करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक ने 9,828.08 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 12,61,627.89 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 9,398.89 करोड़ रुपये बढ़कर 9,36,413.86 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मूल्यांकन 9,262.3 करोड़ रुपये बढ़कर 15,01,976.67 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और ITC का बाजार पूंजीकरण भी बढ़ा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा।

First Published : January 26, 2025 | 10:17 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)