Edit बटन फीचर को रोलआउट करने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर निकाला है। इस नए फीचर के आने से अब यूजर एक ही ट्वीट में फोटो, वीडियो, GIF आदि मिक्स कर सकेंगे।
Twitter ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके दी है।
कंपनी ने पोस्ट में लिखा है कि “अब सभी Android और iOS यूजर्स GIF, वीडियो और इमेज को एक ट्वीट में मिक्स कर सकेंगे।“ इसके अलावा Twitter Support ने बताया की इस नए फीचर को कैसे यूज करना है।
जानिए कैसे काम करेगा Twitter का नया फीचर
सबसे पहले यूजर अपनी ऐप पर जाएं और कंपोज ट्वीट सेक्शन में जाकर photo icon पर टैप करें। इसमें आप GIF इमेज, फोटो और वीडियो को एक साथ कंबाइन कर सकेंगे।
बता दें इससे पहले यूजर्स एक ट्वीट में या तो फोटो या फिर वीडियो को ही ऐड करने का ऑप्शन मिलता था. लेकिन अब आसानी से तीनों ऑप्शंस को ऐड किया जा सकता है. ट्विटर का ये फीचर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर उपलब्ध है, जहां यूजर्स अपने फोटोज और वीडियोज को एक साथ एक पोस्ट में मिक्स कर सकते हैं.