facebookmetapixel
बिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लब

TVS SCS ने Hero, Bajaj, SBI से जुटाए 520 करोड़ रुपये

Last Updated- May 01, 2023 | 10:11 PM IST
TVS Motor

Hero एंटरप्राइज, बजाज हो​ल्डिंग्स और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई निवेशकों ने IPO लाने की तैयारी कर रही टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्युशंस (SCS) में निवेश किया है। टीवीएस परिवार की यह कंपनी भारत में सबसे बड़ी सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है।

TVS SCS ने पिछले चार महीनों में 520 करोड़ रुपये जुटाए हैं। शुक्रवार को कंपनी ने IPO के जरिये नए शेयर बेचकर 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय बाजार नियामक से मंजूरी मांगी थी।

कंपनी द्वारा दिसंबर के अंत से अब तक जुटाई गई 520 करोड़ रुपये में हीरो एंटरप्राइजेज ने करीब 250 करोड़ रुपये, एसबीआई ने 100 करोड़ रुपये और बजाज ने अन्य 50 करोड़ रुपये का निवेश किया और इसके साथ ही इन कंपनियों ने करीब 4 प्रतिशत, 1.5 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की।

100 करोड़ रुपये का एक और अन्य निवेश मुंबई के एक पारिवारिक कार्यालय की तरफ से किया गया। इस समूह ने इस साल की पहली तिमाही तक निवेश करने की इच्छा जताई है।

Also Read: MG Motor ने लॉन्च की Comet EV, कीमत 8 लाख रुपये से भी कम

कंपनी के मौजूदा शेयरधारक प्रस्तावित आईपीओ में करीब 2 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं। इन शेयरधारकों में पैतृक समूह टीवीएस मोबिलिटी और टाटा कैपिटल फाइनैं​​​शियल सर्विसेज और ओमेगा टीसी हो​ल्डिंग जैसे निवेशक शामिल हैं। यह तीन दशक में टीवीएस परिवार की ओर से पहला आईपीओ होगा।

इससे पहले वर्ष 1994 में टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक का आईपीओ आया था। कंपनी ने करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए फरवरी 2022 में बाजार नियामक के पास अपना दस्तावेज सौंपा था, लेकिन बाजार हालात अनुकूल नहीं होने के कारण यह योजना आगे बढ़ गई थी। अब इस आईपीओ का आकार 2,000 करोड़ रुपये से घटाकर 750 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

First Published - May 1, 2023 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट