टीवीएस समूह की लॉजिस्टिक्स इकाई टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस (टीवीएस एससीएस) 2022-23 में 3,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की तैयारी कर रही है, जो नैशनल कंपनी लॉ अपील ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) की तरफ से फैमिली सेटलमेंट की मंजूरी की तुरंत बाद होगा।
सूत्रोंं के मुताबिक, समूह की कंपनियों के स्वतंत्र ढांचे को सेटलमेंट के हिस्से के तहत एनसीएलएटी की मंजूरी छह हफ्ते में मिलने की उम्मीद है। पुनर्गठन की कवायद के तहत हर फैमिली ग्रुप को उस कारोबार का पूरा स्वामित्व मिलेगा, जिसका वे प्रबंधन करते हैंं और इस तरह से होल्डिंग कंपनी को खत्म कर दिया जाएगा। एक सूत्र ने कहा, हम सेटलमेंट प्रक्रिया को एनसीएलएटी से अंतिम मंजूरी छह हफ्ते में मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। टीवीएस एससीएस के लिए आईपीओ अगला तार्किक कदम है। जब सेटलमेंंट हो जाएगा तब हम बोर्ड की मंंजूरी लेंगे और फिर विवरणिका जमा कराएंगे।
एक अन्य सूत्र ने कहा, कंपनी सलाहकार की नियुक्ति कर चुकी है और इस तिमाही के आखिर तक विवरणिका का मसौदा तैयार कर लेगी। राजस्व के लिहाज से टीवीएस एससीएस समूह की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। दो सबसे बड़ी कंपनी है टीवीएस मोटर और सुंदरम-क्लेटॉन। सूत्रों ने कहा, हम राजस्वके करीब 2.5 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, जो भारतीय बाजार में हिस्सेदारी साल 2025 तक मौजूदा 25 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी पहुंचने पर बढ़ेगा। हम इसके लिए खुद के दम पर व विलय-अधिग्रहण के जरिये बढ़त हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। कंपनी 10 करोड़ डॉलर के लाभ का लक्ष्य और 2025 तक 50 अग्रणी वैश्विक सप्लाई चेन सॉल्युशन कंपनी बनने का इरादा लेकर चल रही है।