प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की लाइसेंसी पार्टनर ट्राईबेका डेवलपर्स ने आज गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की आवासीय परियोजना शुरू करने का ऐलान किया। इस शहर में अमेरिका के इस समूह की यह दूसरी शुरुआत है। कंपनी के संस्थापक कल्पेश मेहता ने कहा कि इस शुरुआत के साथ गुरुग्राम उत्तर अमेरिका के बाहर एकमात्र ऐसा शहर बन गया है जहां ट्रंप की दो आवासीय परियोजनाएं हैं।
गुरुग्राम के सेक्टर 69 में 12 लाख वर्ग फुट का यह विकास कार्य इस ऐलान के पांच साल के भीतर पूरा किए जाने का अनुमान है। इस परियोजना में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य तय किया गया है।
स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के सह-संस्थापक पंकज बंसल ने कहा कि गुरुग्राम ट्रंप टावर्स परियोजना 27,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से शुरू की जा रही है जिसमें आवासों के लिए औसत कीमत आठ करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये के बीच है। यह परियोजना ट्राईबेका डेवलपर्स और गुरुग्राम की रियल्टी क्षेत्र की कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के बीच संयुक्त साझेदारी में शुरू की जाएगी।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने पुणे के एम्बेसी टेक जोन में 1.3 लाख वर्ग फुट जगह किराये पर ली है। प्रॉपस्टैक द्वारा उपलब्ध कराए गए पंजीकरण दस्तावेज के मुताबिक कंपनी तीन साल तक इसके लिए हर महीने 70.4 लाख रुपये का किराया देगी। रजिस्ट्री के कागजात में बताया गया है कि इन्फोसिस ने यह स्थान अपना कारोबार चलाने के उद्देश्य से जरूरत के कारण पट्टे पर लिया है।
इस कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में भारतीय दफ्तर बाजार ने 1.94 करोड़ वर्गफुट स्थान पट्टे पर लिया है। यह एक साल पहले के मुकाबले 28.4 फीसदी अधिक है। वैश्विक वाणिज्यिक रियल एस्टेट और निवेश प्रबंधन फर्म जेएलएल के मुताबिक दफ्तर पट्टे पर लेने में यह वृद्धि घरेलू कारोबारियों, वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी), फ्लेक्स और थर्ड पार्टी आउटसोर्सिंग फर्मों की मजबूत मांग के बीच हुई है।