facebookmetapixel
SEBI बोर्ड मीटिंग में बड़े फैसले संभव: म्यूचुअल फंड फीस से लेकर IPO नियमों तक में हो सकते हैं बदलावShare Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 533 अंक टूटा; निफ्टी भी फिसलाघूमना-फिरना और बाहर खाना पसंद है? इस कार्ड पर मिलेगा 6% का कैशबैक और कोई जॉइनिंग फीस भी नहींVeg Oil Import: वनस्पति तेल आयात की सुस्त शुरुआत, पहले महीने 28 फीसदी की आई कमी₹3 लाख प्रति किलो जाएगी चांदी? तेजी के पीछे की असली वजह और जोखिम5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?

TRAI ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से असत्यापित टेलीमार्केटर हटाने का दिया निर्देश

Last Updated- February 16, 2023 | 9:14 PM IST
Telecom

टेलीमार्केटिंग फर्मों द्वारा एसएमएस इनबॉक्स को भरते हुए अनधिकृत प्रचार और विज्ञापनों के लगातार बढ़ते खतरे को रोकने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSP) से अपने डेटाबेस को साफ करने और सभी असत्यापित (unverified) टेलीमार्केटर खातों को ब्लॉक करने के लिए कहा है।

एक महत्त्वपूर्ण कदम के तहत ट्राई ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है, तो संदेश प्रसारण में शामिल कंपनियों की साफ तौर पर पहचान की जानी चाहिए और उन पर नजर रखी जानी चाहिए।

ट्राई ने गुरुवार को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से 30 दिनों के भीतर अपने डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजीज (डीएलटी) प्लेटफॉर्म पर सभी पंजीकृत हेडर और मैसेज टेम्प्लेट को फिर से सत्यापित करने तथा 60 दिनों के भीतर सभी असत्यापित हेडर और मैसेज टेम्प्लेट को ब्लॉक करने के लिए कहा।

ट्राई ने दो अलग-अलग दिशाओं में कहा कि सभी प्रचार संदेशों को पंजीकृत टेलीमार्केटरों के जरिये उनके डीएलटी प्लेटफॉर्म पर स्वीकृत हेडर और संदेश टेम्पलेट का उपयोग करते हुए भेजे जाने चाहिए।

डीएलटी प्लेटफॉर्म भेजने वाले की आईडी और टेम्पलेट का रिकॉर्ड रखने और उनका प्रबंध करने वाली डिजिटल प्रणाली होती है। भारत में वे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी दूरसंचार सेवा प्रदातओं द्वारा चलाए जाते हैं।

कारोबारों को संबं​धित विवरण प्रस्तुत करते हुए डीएलटी पर खुद को पंजीकृत करने तथा खास हेडरों और मैसेज टेम्पलेटों तक पहुंचने की जरूरत होती है। ये ऐसे विशेष की वर्ड होतें हैं, जो किसी कारोबार या ब्रांड को दर्शाते हैं और जब फोन का इस्तेमाल करने वाला कोई मैसेज प्राप्त करता है, तो ये पॉप अप होते हैं।

First Published - February 16, 2023 | 9:14 PM IST

संबंधित पोस्ट