कंपनियां

आज आ रहा है Mankind Pharma का IPO, खुलने के पहले ही कंपनी ने 1 हजार करोड़ से ज्यादा कमाए

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 25, 2023 | 9:07 AM IST

Mankind Pharma IPO: फार्मा कंपनी Mankind Pharma का आईपीओ आज यानी मंगलवार 25 अप्रैल को खुल रहा है। हालांकि आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से करीब 1,297.9 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में दी।

कंपनी के IPO में निवेश करने वाले प्रमुख एंकर निवेशकों में CPP इनवेस्टमेंट बोर्ड, जीआईसी, अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), गोल्डमैन सैक्स और ब्लैकरॉक शामिल हैं। इसके अलावा कई प्रमुख घरेलू म्यूचुअल फंडों ने भी बतौर एंकर निवेशक इस IPO में निवेश किया है।

आज इसका आईपीओ आ रहा है। इस इश्यू में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल निवेशक निवेश कर सकेंगे।

यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) का है और इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स करीब 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

वहीं फा्र्मा कंपनी की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में घरेलू बिक्री के मामले में देश की चौथी और सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है।

कंपनी मैनफोर्स कॉन्डोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और इमरजेंसी कांट्रासिप्टिव ब्रांड अनवांटेड-72 के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इसके अलावा यह एंटएसिड पाउडर्स (गैस-ओ-फास्ट), विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स (हेल्थ ओके ब्रांड) और एंटी-एक्ने प्रीपेरेशंस (एक्नेस्टार ब्रांड) जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स की भी सेल करती है।

इसमें क्रिस कैपिटल और कैपिटल इंटरनेशल जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म ने पैसे लगाया हुआ है। कंपनी के करीब 36 ब्रांड्स हैं।

Mankind Pharma की घरेलू एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग अगले महीने 9 मई को होगी।

First Published : April 25, 2023 | 9:07 AM IST