कंपनियां

TMB का MSME सेक्टर पर फोकस, विकास के लिए McKinsey से साझेदारी

TMB: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक के रिटेल, कृषि और MSME सेक्टर का हिस्सा बढ़कर 92 प्रतिशत हो गया है, जो पहले 90 प्रतिशत था।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- September 27, 2024 | 7:35 PM IST

तूतुकुड़ी के तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) ने अपने छोटे और मध्यम व्यवसायों (MSME) के कामकाज को बढ़ाने के लिए एक लंबी योजना बनाई है। इस योजना में बैंक MSME के लिए स्पेशल सेंटर शुरू करेगा, अपनी ब्रांचों की संख्या बढ़ाएगा और ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म मैकिंज़ी को MSME के लिए नई रणनीति बनाने के लिए जोड़ेगा।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक के रिटेल, कृषि और MSME सेक्टर का हिस्सा बढ़कर 92 प्रतिशत हो गया है, जो पहले 90 प्रतिशत था। कुल मिलाकर, यह 12.03 प्रतिशत बढ़कर 37,614 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसमें से MSME का हिस्सा लगभग 35 प्रतिशत है। बैंक के एक सूत्र ने बताया कि बैंक ने MSME सेक्टर में नए समाधान और बेहतर लोन सुविधाएं देने के लिए मैकिंज़ी को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) ने शुक्रवार को तूतुकुड़ी स्थित मुख्यालय में अपनी 102वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान बैंक के विकास और बदलाव की दिशा में अपने प्रयासों को प्रमुखता से रखा। बैंक ने भविष्य में विस्तार और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए एक विस्तृत योजना पेश की।

इस योजना के तहत, TMB देश के विभिन्न हिस्सों में 40 नई शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है, जिससे तमिलनाडु से बाहर भी अपनी उपस्थिति बढ़ाई जा सके। इसमें खास ध्यान MSME सेक्टर, रिटेल ग्रोथ और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर दिया जाएगा। बैंक ने आठ MSME हब भी स्थापित किए हैं और योजना के अनुसार 12 क्षेत्रीय ऑफिसों में से प्रत्येक में एक MSME हब खोलने का लक्ष्य है। इसके अलावा, बैंक अपनी डिपॉजिट ग्रोथ को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, साली एस. नायर ने कहा, “TMB में, हम सहयोग, बेहतरीन ग्राहक सेवा, नियमों का पालन और जोखिम से निपटने के जरिए ग्रोथ को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने बैंकिंग सिस्टम को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के माध्यम से एडवांस करना और कैपिटल अलोकेशन को बेहतर करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य एक ऐसा बैंक बनाना है जो ग्राहक केंद्रित हो और वित्तीय स्थिरता बनाए रखते हुए सेवाओं में सुधार करे।”

आने वाले साल में तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) अपने रिटेल और MSME पोर्टफोलियो के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा। साथ ही, बैंक की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन रणनीति भी प्रमुख भूमिका निभाएगी, जिसमें साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और ऑनलाइन बैंकिंग के अनुभव को बेहतर बनाने पर जोर रहेगा।

एस. नायर ने कहा, बैंक अपने शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) को 4 प्रतिशत पर बनाए रखेगा और कैपिटल अलोकेशन को बेहतर करने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए पहलें करेग।

इस बीच, विन्सेंट मेनाचेरी डेवासी ने TMB के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में पदभार संभाला है। डेवासी ने शुक्रवार को कार्यभार संभालते हुए बैंक में कार्यक्षमता को बढ़ाने का संकल्प लिया।

First Published : September 27, 2024 | 7:35 PM IST