Titan Q4 results 2024: भारत में ज्वेलरी से लेकर लग्जरी घड़ियां बेचने वाली टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को बताया कि आई केयर और घड़ी और वियरेबल्स के बिजनेस में ग्रोथ की वजह से उसने 7.1 फीसदी का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा (standalone net profit) दर्ज किया। कंपनी ने मार्च तिमाही में 786 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में यह 734 करोड़ रुपये रहा था।
कंज्यूमर लाइफ स्टाइल कंपनी ने अपने बयान में बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान उसने स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में (Q4FY23) में यह 8,553 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) में उसकी कुल आय (total income) 17.4 फीसदी बढ़कर 10,280 करोड़ रुपये हो गई। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,753 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने बताया कि बोर्ड की तरफ से 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 11 रुपये प्रति शेयर देने की मंजूरी दे दी गई है। अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स के अधीन होगा। अगर शेयरहोल्डर्स की तरफ से इसे मंजूरी मिल जाती है तो लाभांश यानी डिविडेंड की रकम आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।
भारत में तनिष्क (Tanishq), टाइटन आई प्लस (Titan Eye+) औऱ Taneira जैसी ब्रांड चलाने वाली कंपनी यानी टाइटन का समेकित आधार (consolidated basis) पर नेट मुनाफा 4.1 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने Q4FY24 में 771 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 736 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की कुल आय (total income) में भी 21.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। Q4FY24 में 11,472 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की गई, जो Q4FY23 में 9,419 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में 6.3 फीसदी का नेट मुनाफा दर्ज किया। जहां एक वित्त वर्ष पहले (FY23) कंपनी का नेट मुनाफा स्टैंडअलोन अधार पर 3,333 करोड़ रुपये था, FY24 में वह बढ़कर 3,543 करोड़ रुपये हो गया।
कंसोलिडेटेड आधार पर यह 6.8 फीसदी रहा। FY24 का नेट मुनाफा 3,496 करोड़ रुपये रहा तो FY23 में यह 3,274 करोड़ रुपये था।
कंपनी की टोटल इनकम में स्टैंडअलोन आधार पर 20.1% का और कंसोलिडेटेड आधार पर 22.8% फीसदी का इजाफा देखने को मिला।
टाइटन के शेयरों में आज यानी 3 मई को 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। NSE पर इसके शेयर 3,514.75 रुपये पर बंद हुए।
पिछले 1 साल का आंकड़ा देखा जाए तो कंपनी ने निवेशकों को करीब 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसके शेयर करीब 9 फीसदी बढ़े हैं।