टाइटन (Titan) ने वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में अनुमान से बेहतर राजस्व वृद्धि दर्ज की, क्योंकि कंपनी को आभूषण एवं घड़ी सेगमेंट में मजबूत मांग से मदद मिली।
कुछ हद तक कमजोर आधार के साथ कंपनी के लिए प्रमुख आभूषण बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत तक बढ़ी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नए खरीदारों में वृद्धि 15 प्रतिशत पर रही, जबकि औसत आकार 8 प्रतिशत तक बढ़ा। ज्वैलरी सेगमेंट के लिए चार वर्षीय वृद्धि वित्त वर्ष 2023 के अंत में 24 प्रतिशत पर थी।
चौथी तिमाही में सुधार को प्रोत्साहन गतिविधि की मदद से जड़े हुए आभूषणों की बिक्री में आई 29 प्रतिशत वृद्धि से ताकत मिली। अच्छा मार्जिन कमाने वाले इस सेगमेंट की आभूषण बिक्री का अब 33 प्रतिशत योगदान है, जो सालाना आधार पर 100 आधार अंक अधिक है। हालांकि यह महामारी-पूर्व 37 प्रतिशत के स्तर की तुलना में अभी भी कम है। कंपनी अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है और उसने 11 नए तनिष्क स्टोर (Tanishq stores) जोड़े हैं।
जहां सोने की ऊंची कीमतों की वजह से मार्च और अप्रैल के पहले पखवाड़े में बिक्री कमजोर रही, वहीं अक्षय तृतीया और संबंधित प्रोत्साहन ऑफरों की वजह से मांग में इजाफा दर्ज किया गया।
भविष्य में, कंपनी को शादियों के सीजन की वजह से वृद्धि मजबूत बने रहने का अनुमान है। उसने अगले पांच साल के दौरान 20 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर के अनुमान को भी कायम रखा है।
Also read: Symphony Q4 Results: नेट प्रॉफिट 75 फीसदी घटकर 16 करोड़ रुपये पर पहुंचा
ज्वैलरी सेगमेंट का मार्जिन सालाना आधार पर 65 आधार अंक तक बढ़कर 13.2 प्रतिशत रहा, जो बेहतर उत्पाद मिश्रण (जड़े गहनों के ऊंचे अनुपात), ग्राहकों की संख्या बढ़ने के साथ साथ शादियों से जुड़े आभूषण की बिक्री में तेजी की वजह से अनुमान के मुकाबले अच्छा है। जहां आभूषण और घड़ी सेगमेंट का मार्जिन मजबूत रहा, वहीं फ्रैंचाइजी भागीदारों को भुगतान और स्टोर खोलने से संबंधित बढ़ती लागत की वजह से आई केयर सेगमेंट से संबंधित मार्जिन को निराशा मिली।
प्रभुदास लीलाधर रिसर्च के विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच आभूषण सेगमेंट में बिक्री वृद्धि पर जोर दे रही है, जबकि शानदार उत्पाद मिश्रण और दायरा बढ़ाने से उसे मार्जिन बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Also read: दूसरी छमाही में नए जमाने के शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी: CIO, रिसर्च ऐंड रैंकिंग
कंपनी ने संकेत दिया है कि वह वित्त वर्ष 2023 के 13.7 प्रतिशत की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में ज्वैलरी सेगमेंट का प्रमुख मार्जिन 12.5-13 प्रतिशत पर बनाए रखने में सक्षम होगी। कंपनी के पास सस्ती डायमंड इन्वेंट्री नहीं बची है, जैसा कि पिछले साल देखने को मिला था, जबकि उसने रियायती दर पर उपलब्ध अपने स्वर्ण कोटे को खत्म कर दिया है। फ्रैंचाइजी कमीशन में कमी करना मार्जिन के लिहाज से सकारात्मक है।
कई ब्रोकरों ने 2,956 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर को खरीदारी की रेटिंग दी है, जिससे मौजूदा कीमतों से करीब 11 प्रतिशत तेजी का संकेत मिलता है।