कंपनियां

Adani Group ओपेन ऑफर में NDTV के शेयर टेंडर करने वालों को हर शेयर पर देगा अतिरिक्त 48.65 रुपये

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 03, 2023 | 10:03 PM IST

अदाणी समूह ओपेन ऑफर में NDTV के शेयर टेंडर करने वालों को अतिरिक्त रकम देने का निर्णय लिया हैं । अदाणी समूह ने एनडीटीवी के शेयर्स के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त पैसे देने का निर्णय किया है। अदाणी समूह ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को इस फैसले की जानकारी दी है।

बता दें कि अदाणी समूह ने NDTV के प्रमोटर रहे प्रणय रॉय और राधिका रॉय से 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर्स खरीदें हैं, जो 294 रुपये के ओपेन ऑफर प्राइस से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki India का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत बढ़ा

इसलिए अदाणी समूह ने ओपेन ऑफर में शेयर टेंडर करने वालों को भी 48.65 रुपये प्रति शेयर अतिरिक्त पैसे देने का निर्णय लिया है जिससे ओपेन ऑफर में NDTV के शेयर बेचने वालों को भी 342.65 रुपये प्रति शेयर का भाव दिया जा सके।

NDTV में 26 फीसदी हिस्सेदारी (1.67 करोड़ शेयर) खरीदने के लिए अदाणी ग्रुप का ओपन ऑफर 22 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 5 दिसंबर को बंद हुआ था। इस ओपन ऑफर में 8.32 फीसदी यानी टोटल 5.33 मिलियन (53.3 लाख) इक्विटी शेयर 294 रुपए के भाव पर टेंडर किए गए थे। इसके बाद अडाणी ग्रुप की मीडिया फर्म में हिस्सेदारी बढ़कर 37.5 फीसदी हो गई थी।

इसके बाद AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) ने अपनी इनडायरेक्ट सब्सिडियरी RRPR के माध्यम से, राधिका रॉय और प्रणय रॉय से NDTV में 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। इससे अदाणी ग्रुप की एनडीटीवी में हिस्सेदारी बढ़कर 64.71 फीसदी हो गई थी।

First Published : January 3, 2023 | 3:28 PM IST