facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

इस वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी को आज सऊदी अरब में मिला 3,200 करोड़ से अधिक का ठेका, निवेशक रखें नजर, शेयर हो सकते हैं रॉकेट

कंपनी के रीजनल हेड - सेल्स और मार्केटिंग, ने कहा, "यह ऑर्डर सऊदी अरब में हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।"

Last Updated- February 09, 2025 | 9:45 PM IST
Share Market

वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी वीए टेक वाबाग (VA Tech WABAG) को सऊदी अरब के रियाद में स्थित Al Haer Environmental Services Company से 371 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,251 करोड़ रुपये) का कंसोर्टियम ऑर्डर मिला है।

वीए टेक वाबाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर 200 MLD (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता वाले इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के लिए है, जिसमें आउटफॉल डिलीवरी फैसिलिटीज से कनेक्शन भी शामिल हैं।

यह ISTP एक कंसोर्टियम द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसमें Miahona Company (लीड), Marafiq और N.V. Besix S.A. शामिल हैं। इस परियोजना के ऑफ-टेकर Saudi Water Partnership Company (SWPC) है। कंपनी ने बताया कि SWPC सऊदी अरब में जल और अपशिष्ट जल परियोजनाओं के लिए प्रमुख ऑफ-टेकर है।

इस साल की शुरुआत में, वीए टेक वाबाग को सऊदी अरब के Ras Tanura Refinery Complex में 20 MLD क्षमता वाले इंडस्ट्रियल वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट का एक और ऑर्डर मिला था। इस परियोजना के लिए Miahona Company को डेवलपर के रूप में चुना गया था।

ISTP परियोजना ‘Vision 2030’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सऊदी अरब में विश्वसनीय सीवेज ट्रीटमेंट सेवाएं उपलब्ध कराना और वहां के निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

वीए टेक वाबाग के रीजनल हेड – सेल्स और मार्केटिंग, शिवकुमार वी ने कहा, “यह ऑर्डर सऊदी अरब में हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मध्य पूर्व में हमारी नेतृत्वकारी स्थिति को और मजबूत करता है।”

क्या करती है वीए टेक वाबाग लिमिटेड

बता दें कि वीए टेक वाबाग लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो वाटर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, भारत में स्थित है। वीए टेक वाबाग की स्थापना 1924 में मैक्स रेडर द्वारा ब्रेस्लाउ, जर्मनी में की गई थी। अभी यह कंपनी जल संरक्षण, पुनर्चक्रण (recycling) और पुन: उपयोग (reuse) पर केंद्रित समाधानों की सेवा देती है। कंपनी यह सेवा लगभग एक सदी से अधिक समय से दे रही है।

वीए टेक वाबाग की उपस्थिति चार महाद्वीपों में है, और यह अलग-अलग देशों में अपनी सेवाएं देती हैं। कंपनी की सहायक कंपनियां सिंगापुर, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, ट्यूनीशिया, रोमानिया, तुर्की, फिलीपींस, ओमान, नामीबिया और नेपाल जैसे देशों में स्थित हैं।

First Published - February 9, 2025 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट