कंपनियां

तीन साल में दूसरी बार दिवालिया हुई ब्रिटेन की यह कंपनी

Published by
भाषा
Last Updated- January 28, 2023 | 7:30 PM IST

ब्रिटेन की संकटग्रस्त एयरलाइन फ्लाईबी तीन साल में दूसरी बार शनिवार को धराशायी हो गई, जिससे उसके कर्मचारियों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। यह क्षेत्रीय एयरलाइन मार्च 2020 में भी कोविड-19 महामारी का प्रकोप फैलने के बाद दिवालिया हो गई थी। उसे पिछले साल अप्रैल में दोबारा शुरू किया गया लेकिन अब वह फिर से जमीन पर आ गई है।

फ्लाईबी ने एक बयान में कहा कि उसकी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है लिहाजा टिकट बुक कराने वाले यात्री हवाईअड्डे पर न पहुंचें। इसके साथ ही उसने कहा कि दिवाला प्रक्रिया से संबंधित अंकाउंटेंट को आगे की कार्रवाई के लिए बुलाया गया है।

ब्रिटेन के विमानन नियामक सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि यात्रियों को अपना वैकल्पिक इंतजाम करने में मदद मुहैया कराई जाएगी। उसने कहा कि एक एयरलाइन का खड़ा हो जाना हमेशा दुखद होता है और इसकी मार यात्रियों एवं कर्मचारियों दोनों को ही उठानी पड़ेगी।

First Published : January 28, 2023 | 7:30 PM IST