कंपनियां

1 मई से कॉल और मैसेज में होने वाले हैं ये बदलाव, TRAI ला रहा है ये नया फिल्टर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 27, 2023 | 1:34 PM IST

Mobile Calling New Rule: अगर आप फर्जी कॉल और SMS से तंग आ गए हैं तो चिंता न करिए टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) के इस नए बदलाव से आपको इनसे छुटाकारा मिलने वाला है। जी हां, TRAI 1 मई से इनकमिंग कॉल्स और SMS के लिए नया नियम लागू कर रहा है।

इस नए नियम में TRAI ने एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर डाला है जिसके जरिए किसी भी यूजर के नंबर पर बैंकिंग या अन्य मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकेगा। इस सर्विस के लागू होते ही यूजर्स को इन सभी फेक कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।

Photo Credit: Shutter Stock

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस नियम को लेकर सूचित कर दिया है। इस नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर को टेलीकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए लगा देंगी।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने AI फिल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी है। वहीं, रिलायंस जियो जल्द ही इस फिल्टर को अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्राई के इस आदेश के बाद देश में AI फिल्टर की शुरुआत 1 मई 2023 से हो जाएगी।

कॉल आईडी फीचर भी लाएगा TRAI

AI फिल्टर के अलावा, ट्राई कॉल आईडी फीचर भी लाने की योजना बना रहा है। इस फीचर के आने से यूजर को कॉल करने वाले की फोटो और नाम की जानकारी उसके फोन पर डिस्प्ले हो जाएगी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Vi और Jio इस फीचर के लिए TrueCaller से बात कर रही है।

Photo Credit: Shutter Stock

हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि प्राइवेसी के कारण कंपनियां इस फीचर को लाने में बच रही हैं।

बता दें कि बैंकिंग फ्रॉड से जुड़े कई मामलों के कारण TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज के टेम्पलेट्स में बदलाव करने के लिए कहा था । साथ ही ऐसा फिल्टर लाने को कहा था जिससे ऐसे फर्जी कॉल और SMS पर लगाम लगई जा सके।

First Published : April 27, 2023 | 1:17 PM IST