कंपनियां

टीम तो रहेगी मगर…Zomato CEO दीपिंदर गोयल ने पलटा हरी पोशाक का फरमान

कंपनी ने यह पहल शुद्ध शाकाहारी भोजन को तरजीह देने वाले लोगों के लिए की थी। इसमें केवल उन्हीं रेस्तरांओं को शामिल किया गया था, जो शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाते हैं।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- March 20, 2024 | 11:20 PM IST

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर लोगों तक खाना-पीना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी खास टीम को हरे रंग की वर्दी पहनाने का फैसला वापस ले लिया है। कंपनी ने लोगों तक शाकाहार ऑर्डर पहुंचाने वाले अपने कर्मियों (डिलिवरी) के लिए हरा लिबास अनिवार्य कर दिया था। मगर सोशल मीडिया पर लोगों की टीका-टिप्पणी के बाद कंपनी ने एक दिन बाद ही फैसला वापस ले लिया।

जोमैटो के मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘शाकाहार पहुंचाने वाले कर्मियों की अलग टीम तो रहेगी मगर उन्हें अलग रंग का लिबास पहनाने का फैसला वापस लिया जा रहा है। अब हमारी आम भोजन पहुंचाने वाली और शाकाहार पहुंचाने वाली टीमों के सदस्य पहले की तरह लाल लिबास में ही दिखेंगे।’

गोयल ने कहा कि यह निर्णय वापस लेने का मतलब साफ है कि शाकाहार ऑर्डर पहुंचाने वाले कर्मचारियों की कोई विशेष पहचान नहीं होगी। मगर गोयल ने कहा कि कंपनी के ऐप्लिकेशन पर यह जरूर दिखेगा कि शाकाहारी भोजन के लिए अलग से एक टीम है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘हमने अपना निर्णय इसलिए पलट दिया है क्योंकि लाल पोशाक में लोगों को ऑर्डर पहुंचाने वाले हमारे कर्मी की पहचान किसी खास आहार (मांसाहार) के साथ नहीं जुड़ पाएगी। किसी विशेष दिन या अवसर पर उन्हें सोसाइटी आदि में प्रवेश से कोई उन्हें रोकेगा भी नहीं।’

इससे पहले कल गोयल ने ‘शुद्ध शाकाहारी आहार’ के लिए ‘शुद्ध शाकाहारी टीम’ के इंतजाम का ऐलान किया था। कंपनी ने यह पहल शुद्ध शाकाहारी भोजन को तरजीह देने वाले लोगों के लिए की थी। इसमें केवल उन्हीं रेस्तरांओं को शामिल किया गया था, जो शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाते हैं।

मगर कंपनी के इस निर्णय के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तर्क दिया कि शाकाहारी और नियमित भोजन पहुंचाने वाले लोगों की टीम अलग-अलग होने से भेदभाव बढ़ जाएगा। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस नई व्यवस्था से ऑर्डर पहुंचाने वाली सामान्य टीम के लोगों को सोसाइटी एवं अन्य आवासीय परिसरों में रोकटोक झेलनी पड़ सकती है।

तेलंगाना गिग ऐंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के संस्थापक एवं अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने कहा, ‘हम ‘शुद्ध शाकाहार टीम’ पर दीपिंदर गोयल से सवाल पूछना चाहते हैं। क्या जोमैटो अब यह कहेगी कि केवल शाकाहार करने वाले लोग ही शाकाहारी भोजन के ऑर्डर पहुंचाएंगे? क्या आगे चलकर वह लोगों से यह भी पूछेगी कि उनके पास ऑर्डर लेकर किसे भेजा जाए?’गोयल ने कहा, ‘हमारे कर्मियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है। हमें यह डर भी हुआ कि हमारे कुछ ग्राहकों को उनके मकान मालिक से दिक्कत हो सकती है।’

First Published : March 20, 2024 | 11:20 PM IST