दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने आज यानी गुरुवार को कर्मचारियों की छंटनी की ओर इशारा किया है। अल्फाबेट (Alphabet) की स्वामित्व वाली Google के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि उनकी कंपनी कर्मचारियों की पोस्ट में आने वाली कई लेयर्स को कम करने के लिए और छंटनी कर सकती है। ‘और छंटनी’ इसलिए, क्योंकि Google ने कल ही 1,000 कर्माचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था।
Google CEO ने नौकरी में छंटनी के बारे में अपने स्टाफ से कहा कि कंपनी एग्जिक्यूशन यानी काम को सफल बनाने की प्रकिया को सरल बनाने के लिए और कुछ सेक्टर्स में और सुधार करने के लिए कुछ और छंटनी पर विचार कर रही है। इसकी वजह से काम को लेकर जो कर्मचारियों के बीच में लेयर्स आ जाती हैं, उससे निजात मिल सकेगी।
Google CEO ने अपने कर्मचारियों को भेजे इंटर्नल मेमो में कहा, ‘हमारे पास महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं और हम इस वर्ष बड़े निवेश करेंगे… वास्तविकता यह है कि इस निवेश की क्षमता बनाने के लिए, हमें कठिन विकल्प चुनने होंगे।’
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई ने मेमो में सभी कर्मचारियों को सूचित किया कि ये कटौती पिछले साल की छंटनी के बराबर तो नहीं होगी, और हर सेक्टर में काम करने वाली टीम इससे प्रभावित भी नहीं होगी। इससे यह बात साफ हो जाती है कि कुछ ही सेक्टर्स में छंटनी होने वाली है।
गौरतलब है कि पिछले साल यानी साल 2023 में गूगल ने टेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा छंटनी कर रिकॉर्ड तोड़ दिया था। कंपनी ने साल भर के भीतर करीब 12,000 लोगों को निकाल दिया था।
बता दें कि Google ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में काफी तेजी से पांव पसार रही है और माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। कंपनी ने इसीलिए साल 2023 के अंतिम महीने यानी दिसंबर में जेमिनी मॉडल (Gemini model) पेश किया। कंपनी की तरफ से होने वाली छंटनी भी कुछ इसी उद्देश्य पर फोकस्ड है, क्योंकि वह AI और ऑटोमेशन पर ज्यादा जोर दे रही है।
बता दें कि 17 जनवरी को Google ने अपनी ग्लोबल ऐड टीम (global ad team) से ज्यादातर लोगों की छंटनी की थी। कंपनी ने मुख्य तौर पर कस्टमर सेल्स टीम से थी। यह छंटनी Google के प्लेटफॉर्म पर छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस के विज्ञापन के लिए बेहतर सपोर्ट के साथ क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा उठाने के मकसद से की गई थी।
इसके अलावा, पिछले हफ्ते भी Google ने वॉइस असिस्टेंट टीम, Pixel के लिए तौनात हार्डवेयर टीम, Nest और Fitbit की टीम में से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी।
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2023 तक Google के स्वामित्व वाली Alphabet के पास ग्लोबल लेवल 182,381 एंप्लॉयीज थे। पिछले साल छंटनी से पहले कंपनी ने 190,700 कर्मचारियों को रोजगार दिया था।
हाल ही में कुछ हफ्ते पहले ही ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन (Amazon) की ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ऑडिबल (Audible) अपने 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था। इसके आलावा, Amazon ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म Prime Video में और फिर MGM Studios में भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।