हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स की इकाई टेसॉल्व ने 10 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर सिंगापुर के बाहर की एक प्रमुख निजी इक्विटी कंपनी नोवो टेलअस कैपिटल पार्टनर्स से 4 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। टेसॉल्व वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर कंपनियों को इंजीनियरिंग और अनुसंधान एवं विकास सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी जुटाई गई रकम का उपयोग विलय-अधिग्रहण एवं खुद के कारोबार निवेश के जरिये वृद्धि को रफ्तार देने में करेगी।
हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स के संस्थापक निदेशक उज्ज्वल मुंजाल ने कहा, ‘नोवो टेलअस की विशेषज्ञता और बेहतर अनुभव वाली प्रौद्योगिकी टेसॉल्व की सबसे बड़ी परिसंपत्ति होनी चाहिए।’ पिछले साल मार्च में टेसॉल्व ने ब्रिटेन की चिप डिजाइन सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी टेस्ट ऐंड वेरिफिकेशन सॉल्यूशंस का अधिग्रहण किया था। साल 2017 में टेसॉल्व ने स्पेक्ट्रम इंजीग्रेटेड, एनालॉग सेमीकंडक्टर्स के एनालॉग कारोबार और लाइनजेमी के टेस्ट लैब कारोबार का अधिग्रहण किया था। साल 2016 में उसने टीईएस डीएसटी को खरीदा था। 2016 के बाद टेसॉल्व सालाना आधार पर 30 फीसदी से अधिक वृद्धि दर के साथ 2020 में 7.5 करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल किया।