कंपनियां

Tesla के कर्मचारियों ने की Elon Musk के साथ गद्दारी, कर दिया कई लोगों का डेटा लीक

Tesla ने बताया कि डेटा लीक मामले में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान की और उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 22, 2023 | 11:36 AM IST

Tesla data leak: ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) ने मई में हुए डेटा लीक (data leak) को लेकर खुलासा किया है, जिससे 75 हजार लोग प्रभावित हुए थे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डेटा लीक में कंपनी के कई वर्तमान और पूर्व कर्मचारी शामिल हैं। मेन अटॉर्नी जनरल के ऑफिस ने नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

75 हजार लोगों का हुआ डेटा लीक

इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने कहा कि एक आंतरिक जांच में पता चला है कि कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों ने 75 हजार से अधिक व्यक्तियों की पर्सनल डिटेल्स एक विदेशी मीडिया आउटलेट को लीक कर दी थी। टेस्ला के डेटा गोपनीयता अधिकारी स्टीवन एलेंटुख ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों ने टेस्ला की आईटी सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन नीतियों का उल्लंघन करते हुए जानकारी का दुरुपयोग किया और इसे मीडिया आउटलेट को लीक कर दिया।

यह भी पढ़ें : X Block Feature: अब एक्स पर अन्य यूजर्स को नहीं कर पाएंगे ब्लॉक, Elon Musk ने इस खास फीचर को हटाने का ऐलान किया

कंपनी के अनुसार, एक विदेशी मीडिया आउटलेट (जिसका नाम हैंडल्सब्लाट) ने 10 मई 2023 को टेस्ला को जानकारी दी कि उसके पास टेस्ला की गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई है।

Tesla Data Leak मामले में मुकदमा हुआ दायर

टेस्ला ने बताया कि इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान की और उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया । पुलिस ने आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया है।

साथ ही ईलॉन मस्क की कंपनी ने अदालत से एक आदेश भी जारी कराया है कि अब कंपनी के पूर्व कर्मचारी के डेटा में सेंध नहीं लगा सकेंगे। इसके अलावा, नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  Elon Musk Tesla Office: मस्क ने Tesla के लिए पुणे में 5 साल की लीज पर लिया ऑफिस

First Published : August 22, 2023 | 11:35 AM IST