facebookmetapixel
Amazon Now बनाम Blinkit-Swiggy: कौन जीतेगा भारत में Quick Commerce की जंग?Adani Group की यह कंपनी बिहार में करेगी $3 अरब का निवेश, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर!Stock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा; जानें रिकॉर्ड डेटCBIC ने कारोबारियों को दी राहत, बिक्री के बाद छूट पर नहीं करनी होगी ITC वापसी; जारी किया नया सर्कुलरNepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगी1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: Crisil

Tencent ने अपग्रेड किया AI मॉडल, DeepSeek और Alibaba को टक्कर देने की तैयारी

टेक कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट में दावा किया है कि उसका नया AI मॉडल T1 ताजा तकनीक से लैस है और इसमें लॉजिक व राइटिंग क्षमता बेहतरीन है।

Last Updated- March 24, 2025 | 7:09 AM IST
tencent
Representative image

चीन की सबसे वैल्यूएबल टेक कंपनी टेनसेंट (Tencent) होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया है। यह कदम चीन की भीड़भाड़ वाली AI इंडस्ट्री में लीडरशिप हासिल करने की दिशा में उठाया गया है।

शेन्ज़ेन स्थित टेंसेंट ने अपने हूनयूआन T1 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन जारी किया है, जो पिछले महीने कंपनी के Yuanbao नामक चैटबॉट ऐप के जरिए पेश किया गया था।

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया मॉडल DeepSeek की R1 तकनीक की तरह काम करता है, जिसने कम लागत और कम कंप्यूटिंग पॉवर में OpenAI और Meta जैसे दिग्गजों के मॉडल को टक्कर दी थी। टेंसेंट का यह नया AI मॉडल उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे कंपनी चीन में AI सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

टेक कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट में दावा किया है कि उसका नया AI मॉडल T1 ताजा तकनीक से लैस है और इसमें लॉजिक व राइटिंग क्षमता बेहतरीन है। कंपनी का कहना है कि इस मॉडल में ‘hallucinations’ या तथ्य से भटकाव बहुत कम होता है। टेनसेंट इंजीनियर्स ने कहा कि T1 का प्रदर्शन OpenAI के o1 और R1 जैसे टॉप मॉडल्स के बराबर है। ये बात उन्होंने इंडस्ट्री बेंचमार्क्स का हवाला देते हुए कही।

Read: Amazon का बड़ा एलान, छोटे कारोबारी कमाएं अब ज्यादा पैसा

टेनसेंट अब चीन की दूसरी बड़ी कंपनियों जैसे Alibaba Group Holding Ltd. और Baidu Inc की तरह DeepSeek की कामयाबी का फायदा उठाना चाहता है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को जोड़ा जा सके। पिछले हफ्ते बायडू ने भी एक नया ‘रीजनिंग मॉडल’ लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि उसका मॉडल R1 जितना ही दमदार है लेकिन कीमत में आधा है। इससे पहले बायडू ने DeepSeek का मॉडल अपने सर्च इंजन और मैप्स में भी शामिल किया था।

अलीबाबा के शेयर इस साल अब तक 60% तक बढ़ चुके हैं। कंपनी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस बढ़ाया है। इसके ओपन-सोर्स एआई मॉडल Qwen को काफी सराहना मिल रही है। यही नहीं, अलीबाबा अब ऐपल के साथ भी साझेदारी कर रहा है ताकि चीन में बिकने वाले iPhones में इसका AI टेक्नोलॉजी शामिल किया जा सके।

वहीं, टेनसेंट — जो दुनिया की सबसे बड़ी गेम पब्लिशिंग कंपनी है — जनरेटिव एआई को लेकर दोहरी रणनीति अपना रहा है। कंपनी अपने इन-हाउस प्रोजेक्ट Hunyuan पर काम कर रही है और साथ ही ओपन-सोर्स एआई मॉडल्स का भी इस्तेमाल कर रही है। यह उसी तरह है जैसे वह खुद के गेम्स और थर्ड-पार्टी गेम्स दोनों को पब्लिश करती है।

चीनी टेक कंपनी ने मंगलवार को पांच नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल लॉन्च किए हैं, जो टेक्स्ट या इमेज को 3D विजुअल्स में बदल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये टूल गेम डेवलपर्स को तेजी से गेम तैयार करने में मदद कर सकते हैं।

Tencent का चैटबॉट Yuanbao पहले से ही ओपन-सोर्स R1 पर आधारित है। इसी की बदौलत एक समय पर यह iPhone पर चीन का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया फ्री ऐप बना था। R1, Tencent के कई कंज़्यूमर ऐप्स जैसे WeChat और इसके गेम्स को भी पावर करता है।

पिछले महीने Tencent ने Hunyuan Turbo S नाम का एक नया मॉडल भी लॉन्च किया था, जो DeepSeek के चैटबॉट की तुलना में तेज रेस्पॉन्स देता है। यह गहरे विश्लेषण की बजाय फास्ट परफॉर्मेंस पर फोकस करता है।

लाइव डेमो के दौरान Tencent ने अपने दो AI मॉडल – T1 और R1 – को एक जैसे कठिन गणितीय सवालों पर टेस्ट किया। इस टेस्ट में T1 ने R1 की तुलना में कहीं ज्यादा तेज़ी से रिजल्ट दिए। कंपनी का कहना है कि T1 की डिकोडिंग स्पीड उन सभी मॉडल्स से दोगुनी है जो इसके बराबर पैरामीटर्स के साथ आते हैं। यह बढ़त ‘Hybrid-Mamba-Transformer’ नाम की खास आर्किटेक्चर की वजह से संभव हुई है।

सेशन के अंत में Tencent ने यह भी बताया कि वह जल्द ही अपने एक मिड-स्केल AI मॉडल को ओपन-सोर्स करेगी। कंपनी के अनुसार, इस मॉडल का प्रदर्शन उसके फ्लैगशिप मॉडल के बराबर है।

First Published - March 24, 2025 | 7:09 AM IST

संबंधित पोस्ट