दूरसंचार विभाग(DoT) के अधिकारियों ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि MTNL के बॉन्डधारकों को गारंटी वाले ब्याज का भुगतान किया जाए और बुधवार तक इसके लिए जरूरी धनराशि जमा कर दी जाएगी।
जुलाई 2023 में MTNL ने 10 साल के सॉवरिन गारंटीड बॉन्डों से 2,480 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिस पर सेमी एनुअल कूपन रेट 7.59 फीसदी है। हालांकि ब्याज का भुगतान 20 जुलाई को किया जाना था, लेकिन वित्तीय संकट में फंसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने पिछले सप्ताह एक्सचेंजों को सूचित किया था कि अपर्याप्त फंड के कारण वह ब्याज भुगतान में सक्षम नहीं है।
लेकिन अब इस मकसद के लिए MTNL, डीओटी और बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के बीच त्रिपक्षीय समझौता (टीपीए) हुआ है। इसके अनुसार MTNL को देय तिथियों से 10 दिन पहले एस्क्रो खाते में पर्याप्त धनराशि के साथ अर्ध-वार्षिक ब्याज जमा करना होगा।
अधिकारी ने कहा कि यह तिथि बीत चुकी है और अब सरकार ने कदम उठाए हैं, जिससे निर्धारित ट्रस्ट और रिटेंशन खाता में बकाया भुगतान करने की तिथि से कम से कम 3 दिन पहले धन जमा हो जाए। उन्होंने कहा, ‘यह बुधवार को किया जा सकता है और उम्मीद है कि उसके बाद धन भेज दिया जाएगा।’
MTNL का घाटा लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में MTNL को 3302.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जो वित्त वर्ष 2023 के 2,910.74 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024 में परिचालन से सालाना राजस्व 15.44 फीसदी घटकर 728.47 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 861.57 करोड़ रुपये था।