टेलीकॉम

धनंजय जोशी को दूरसंचार उद्योग निकाय DIPA का अध्यक्ष किया गया

बयान के अनुसार, DIPA ने अमेरिकन टावर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी संदीप गिरोत्रा को एसोसिएशन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2023 | 1:56 PM IST

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (DIPA) ने समिट डिजिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) धनंजय जोशी को चेयरमैन नियुक्त किया है। जोशी इस पद पर भारती एंटरप्राइजेज के चेयमैन अखिल गुप्ता का स्थान लेंगे।

गुप्त 2011 से दूरसंचार उद्योग से जुड़े इस निकाय के चेयरमैन हैं।

बयान के अनुसार, DIPA ने अमेरिकन टावर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी संदीप गिरोत्रा को एसोसिएशन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है।

जोशी और गिरोत्रा एक अक्टूबर 2023 को अपना-अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बयान में कहा गया, अखिल गुप्ता ने DIPA के संरक्षक सदस्य का पद संभालने के कार्यकारी समिति के सदस्यों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

First Published : September 18, 2023 | 1:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)