टेलीकॉम

Airtel 5G: 150 शहरों में 5जी का विस्तार करेगी एयरटेल

कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में 5जी सेवा शुरू करने की योजना

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- February 08, 2023 | 10:03 PM IST

राजस्व बढ़ाने और कर्ज घटाने की को​शिश कर रही भारती एयरटेल अपने पोस्टपेड सेगमेंट का विस्तार करने प्रमुख 150 शहरों और कस्बों में 5जी सेवा का दायरा बढ़ाएगी।

वित्तीय परिणाम के बाद बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कंपनी की योजनाओं को पेश करते हुए एयरटेल के प्रबंध निदेशक (MD) गोपाल विट्ठल ने कहा कि 150 शहरों की पहचान की गई है जिनका 5जी विस्तार के लिए देश में सभी दूरसंचार राजस्व में करीब 40 प्रतिशत योगदान है।

कंपनी ने अपना ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए ग्रामीण इलाकों में 40,000 सामुदायिक क्लस्टरों की पहचान की है। एयरटेल ने पिछले साल 5जी सेवा शुरू की थी। यह सेवा अब 70 शहरों में उपलब्ध है और मार्च 2024 तक पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा। विट्ठल ने कहा कि कंपनी अपनी 5जी सेवा के लिए नॉन-स्टैंडएलॉन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जिससे उसे 30 प्रतिशत का मजबूत कवरेज देने में मदद मिल रही है। कंपनी अपने निवेश को कम करेगी तथा 5जी नेटवर्क पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी।

लागत नियंत्रण प्रयासों में बिक्री एवं मार्केटिंग खर्च में कमी लाना मुख्य रूप से शामिल है। कंपनी टावर किराये से संबं​धित खर्च में कमी लाने पर भी ध्यान दे रही है।

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एयरटेल का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को राजस्व वृद्धि और 4जी ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने से मदद मिली है।

First Published : February 8, 2023 | 10:03 PM IST