टेलीकॉम

UK सरकार की इस मंजूरी के बाद तो Bharti के शेयर दौड़ेंगे?

UK मंत्रिमंडल कार्यालय ने कहा कि उसका फैसला सोमवार को लागू हो गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 17, 2024 | 9:28 PM IST

ब्रिटेन सरकार ने भारती ग्लोबल के बीटी में 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। यह फैसला अधिग्रहण प्रक्रिया का विस्तृत राष्ट्रीय सुरक्षा मूल्यांकन करने के बाद किया गया। भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी और ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी ने अगस्त में इस सौदे की घोषणा की थी।

मंत्रिमंडल कार्यालय ने कहा कि उसका फैसला सोमवार को लागू हो गया है। सरकार को यह भरोसा दिया गया है कि बीटी रणनीतिक कार्यों की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का गठन करेगी।

मंत्रिमंडल कार्यालय ने बयान में कहा, ‘‘एक विस्तृत राष्ट्रीय सुरक्षा मूल्यांकन के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा और निवेश अधिनियम 2021 की धारा 26 के अनुसार एक अंतिम आदेश दिया है, जो 16 दिसंबर, 2024 को लागू होगा।’’

Also read : Bharti Telecom ने इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट से भारती एयरटेल में करीब 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

In Parliament: मजेदार किस्सा- ‘तेंदुलकर ने 10 बार या 12 बार 99 रन बनाये, शतक नहीं पूरा कर सके’, संसद में क्यों उठी ये बात

First Published : December 17, 2024 | 8:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)