कंपनियां

टेलीकॉम इंफ्रा बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने 1 साल में दिया 450% रिटर्न; शेयर पर रखें नजर

यह प्रोजेक्ट वागरा (Vagra), आमोद (Amod) और राजकोट (Rajkot) में EPCC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमिशनिंग) कार्यों के लिए BOS आइटम्स की सप्लाई से जुड़ा है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 21, 2025 | 5:33 PM IST

टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड (Bondada Engineering Ltd) ने मंगलवार, 21 जनवरी को बताया कि कंपनी को केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Limited) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। बोंडाडा इंजीनियरिंग एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो पूरे भारत में टेलीकॉम और सोलर एनर्जी उद्योगों के ग्राहकों को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं तथा ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट (O&M) सेवाएं प्रदान करती है।

Bondada Engineering Ltd को मिला 88 करोड़ का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को KPI ग्रीन एनर्जी से 88 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है, जो BOS आइटम्स की सप्लाई और सर्विसेज के लिए है। यह प्रोजेक्ट वागरा (Vagra), आमोद (Amod) और राजकोट (Rajkot) में EPCC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमिशनिंग) कार्यों के लिए BOS आइटम्स की सप्लाई और सेवाओं से जुड़ा है। इसे खरीद आदेश (purchase order) प्राप्त होने की तारीख से 90 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है।”

Also read: Jio ब्रोकिंग बिजनेस में एंट्री को तैयार, BlackRock के साथ मिलाया हाथ; शेयर 6% टूटा

Bondada Engineering Ltd के स्टॉक ने 1 साल में दिया 450% रिटर्न

BSE पर आज, बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर 1.50 प्रतिशत की गिरावट लेकर 613.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इससे पहले, दिन के कारोबार में शेयर अपने पिछले बंद भाव 622.60 रुपये से बढ़कर 632 रुपये के भाव पर खुला। दिन के दौरान शेयर ने 634.75 रुपये का हाई और 591 रुपये के भाव पर निचला स्तर छूआ। शेयर का 52 वींक का हाई 753.98 रुपये और 52 वींक का निचला स्तर 110.40 रुपये है।

भले ही कंपनी के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई है। मगर सालाना आधार पर कंपनी के शेयरों नें निवेशकों को 450 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। KPI ग्रीन एनर्जी से मिले 88 करोड़ के आर्डर से कंपनी के शेयरों में बुधवार, 22 जनवरी को हलचल देखने को मिल सकती है।

First Published : January 21, 2025 | 5:33 PM IST