दूरसंचार क्षेत्र में 5जी नेटवर्क के लिए आक्रामक तरीके से अपनी पहुंच सुनिश्चित करते हुए प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने कहा है कि वह रिलायंस जियो के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। जियो ने खुद का 5जी नेटवर्क विकसित किया है और वह उसे वैश्विक स्तर पर बेचने की योजना बना रही है। टेक महिंद्रा ने कहा है कि रिलायंस को वह प्रतिस्पर्धी के रूप में नहीं देख रही है बल्कि उसके साथ साझेदारी के जरिये उद्योग का विस्तार होगा।
कंपनी के अध्यक्ष (संचार, नेटवर्क मीडिया एवं मनोरंजन) और सीईओ (नेटवर्क सर्विसेज) महेश व्यास ने कहा, ‘जियो जैसे ऑपरेटर जिस प्रकार की सॉफ्टवेयर दक्षता हासिल कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे तीसरे पक्ष की दूरसंचार कंपनियों को उसकी पेशकश करेंगे। इससे हमारे जैसे उने लोगों के लिए आकर्षक संभावनाएं पैदा होंगी जो दुनिया भर में दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ पहले से ही काम कर रहे हैं। इन ऑपरेटरों की दक्षमताओं को हासिल करने और उन्हें एकीकृत करने में हमारे लिए अवसर पैदा होंगे।’
व्यास ने कहा कि टेक महिंद्रा जियो जैसी कंपनी को अपनी पहुंच की पेशकश करेगी क्योंकि वह चीन के बाहर दुनिया भर में लगभग हर दूरसंचार सेवा प्रदाता साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘इससे हमें उन तमाम लोगों के साथ साझेदारी करने में आसानी होगी जिनके पास सॉफ्टवेयर में बेहतरीन बौद्धिक संपदा संबंधी अधिकार हैं। हमारी रणनीति एक निरंतर इंटीग्रेटर बने रहने की है।’ अमेरिका में टेक महिंद्रा अल्टियोस्टार के जरिये भारती एयरटेल के साथ सहयोग कर रही है। हाल में टेक महिंद्रा ने अल्टियोस्टार में अपनी हिस्सेदारी जापान की 5जी सेवा प्रदाता राकुटेन को बेच दी है। टेक महिंद्रा अल्टियोस्टार का एक सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटर है।
व्यास ने अपनी कंपनी की रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि नई 5जी तकनीक खुली और सॉफ्टवेयर आधारित है। इसकी झलक राकुटेन 5जी नेटवर्क सेवाओं के लॉन्च में भी दिखती है। यह विभिन्न प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब साफ है कि हमारी जैसी कंपनियां विभिन्न तकनीक को एकीकृत करने की दक्षता प्रदान कर सकती हैं।’
टेक महिंद्रा ने उम्मीद जताई है कि वह अमेरिका, ब्रिटेन और एशिया प्रशांत क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटर के रूप में एक उल्लेखनीय भूमिका निभाएगी। वह नेटवर्क प्रबंधन के लिए भी सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है और उसने पेंटेंट के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। इसके अलावा कंपनी 4जी, 5जी एवं रेडियो के लिए बुनियादी सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रही है ताकि ऑपरेट की जरूरतों को कस्टोमाइज किया जा सके।
बीएसएनएल की 4जी सेवाएं टेक महिंद्रा के लिए एक बड़ा अवसर है। इसके अलावा कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह जून-जुलाई तक स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4जी नेटवर्क की अवधारणा (प्रुफ ऑफ कॉन्सेप्ट)का परीक्षण करेगी। कंपनी ने कहा है कि 5जी के लिए इस प्रकार का परीक्षण स्पेक्ट्रम के उपलब्ध होने पर किया जाएगा।