कंपनियां

TCS Q3 Results: टीसीएस ने तीसरी तिमाही में कमाए 11,735 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 8.2% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान

TCS के रेवन्यू में भी इजाफा हुआ है और यह अक्टूबर-दिसंबर 2023-24 तिमाही में 4 प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 11, 2024 | 6:06 PM IST

TCS Q3 Earnings: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी TCS ने गुरुवार को अपने तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी यानी दिसंबर तिमाही में उसकी कुल कमाई या नेट प्रॉफिट 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

TCS के रेवन्यू में भी इजाफा

TCS के रेवन्यू में भी इजाफा हुआ है और यह अक्टूबर-दिसंबर 2023-24 तिमाही में 4 प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारत के नेतृत्व में उभरते बाजारों में मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा कि एनर्जी, रिसोर्सिस और यूटिलिटी, मेन्युफेक्चरिंग, लाइफ साइंस और हेल्केयर सर्विस जैसे सेक्टरों में अच्छे प्रदर्शन की वजह से कारोबार में वृद्धि हुई है।

TCS हर शेयर पर देगी 27 रुपये का डिविडेंड

Tata group के सबसे बड़ी कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड (TCS Dividend) का भी ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 18 रुपये के स्पेशल डिविडेंड और 9 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की है।

डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 19 जनवरी 2024 तय की गई है। एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को तीसरे अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 5 फरवरी, 2024 को किया जाएगा।

कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर

TCS के मुताबिक, दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन मार्जिन 0.5 प्रतिशत सुधार के साथ 25 प्रतिशत हो गया। नेट मार्जिन 19.4 प्रतिशत पर रहा। कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं।

मामूली तेजी के साथ बंद हुआ TCS का शेयर

TCS का शेयर आज मामूली चढ़कर बंद हुआ। यह 0.37 प्रतिशत या 13.65 रुपये की बढ़त के साथ 3,726.70 रुपये प्रति शेयर पर रहा।

यह भी पढ़े: Infosys Q3 Results: प्रॉफिट में 7% की गिरावट लेकिन रेवेन्यू 1% बढ़ा, जानें तीसरी तिमाही में कितनी हुई कमाई

First Published : January 11, 2024 | 4:56 PM IST