कंपनियां

TCS Q3 results: 9 जनवरी को होगा रिजल्ट का ऐलान, तीसरे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल; स्टॉक पर रखें नजर

टाटा ग्रुप की कंपनी ने तीसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। आमतौर पर टीसीएस शेयर बाजार बंद होने के बाद अपनी तिमाही नतीजों का एलान करती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 01, 2025 | 11:14 AM IST

TCS Q3 results 2024: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर बुधवार (1 जनवरी) को फोकस में रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आईटी कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने की घोषणा कर दी है। टीसीएस अगले सप्ताह तीसरी तिमाही के आय नतीजे जारी करेगी। इसी के साथ कंपनी का बोर्ड डिविडेंड पर विचार करेगा।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने अपनी बोर्ड बैठक की तारीख की घोषणा कर दी है। इसमें बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स Q3FY25 रिजल्ट पर विचार करेगा और मंजूरी देगा। मीटिंग में डिविडेंड पेमेंट का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।

टाटा ग्रुप की कंपनी ने तीसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। आमतौर पर टीसीएस शेयर बाजार बंद होने के बाद अपनी तिमाही नतीजों का एलान करती है।

TCS Q3 Results

बता दें कि टीसीएस अगले सप्ताह गुरुवार (9 जनवरी) को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। टीसीएस ने 31 दिसंबर, 2024 को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार 9 जनवरी, 2025 को आयोजित की जायेगी। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई तिमाही और नौ महीने की अवधि के लिए भारतीय लेखा मानकों (इंड एएस) के तहत कंपनी के ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी दें और रिकॉर्ड पर लिया जाएगा।’

TCS Dividend 2024

टीसीएस ने कहा कि बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स इक्विटी शेयरहोल्डर्स को तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। टीसीएस डिविडेंड रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 तय की गई है।

कैसे रहे दूसरी तिमाही के नतीजे ?

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही के 11,342 करोड़ रुपये से 5 फीसदी बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा 1.08 फीसदी घटा है।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 7.6 फीसदी बढ़कर 64,259 करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 2.62 फीसदी बढ़ी है।

इस बीच टीसीएस के शेयर बुधवार (1 जनवरी) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 0.67% या 27.25 रुपये की बढ़त लेकर 4124.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

First Published : January 1, 2025 | 11:10 AM IST