facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

TCS ने स्टॉकहोम में शुरू किया नया पेस स्टूडियो, इनोवेशन को देगा बढ़ावा

टीसीएस पेस स्टूडियो किसी ऐसे इनक्यूबेटर के रूप में स्टार्टअप क्षेत्र का विकास करता है, जो समस्याओं का समाधान करता है और कारोबारी अवसर पैदा करता है।

Last Updated- August 20, 2024 | 11:34 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज स्टॉकहोम में पेस स्टूडियो शुरू करने का ऐलान किया, जो नॉर्डिक क्षेत्र के ग्राहकों को अपने नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र तक पहुंच प्रदान करेगा। यह इस आईटी सेवा क्षेत्र की कंपनी का चौथा अंतरराष्ट्रीय पेस स्टूडियो और नॉर्डिक क्षेत्र में पहलापेस स्टूडियो है।

टीसीएस पेस स्टूडियो किसी ऐसे इनक्यूबेटर के रूप में स्टार्टअप क्षेत्र का विकास करता है, जो समस्याओं का समाधान करता है और कारोबारी अवसर पैदा करता है। इस नेटवर्क में रियाद, सिडनी और लेटरकेनी (आयरलैंड) में तीन अन्य टीसीएस पेस स्टूडियो तथा टोक्यो, एम्सटर्डम, न्यूयॉर्क, पिट्सबर्ग, टोरंटो, लंदन और पेरिस में सात टीसीएस पेस पोर्ट शामिल हैं।

स्टॉकहोम का यह नया टीसीएस पेस स्टूडियो परामर्श, डिजाइन और कार्यान्वयन सहित नवाचार क्षमताएं प्रदान करेगा। यह कंपनी के क्षेत्रीय ग्राहकों को नई योजनाएं तलाशने, निर्मित करने, प्रदर्शित करने तथा अपने मॉडल और रणनीतियों को परिष्कृत करने में सक्षम करेगा। टीसीएस का स्टॉकहोम का यह पेस स्टूडियो एपिसेंटर हाउस ऑफ इनोवेशन में स्थित है।

First Published - August 20, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट