facebookmetapixel
₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट

TCS ने छह कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कई स्टाफिंग फर्मों पर लगाया बैन : एन चंद्रशेखरन

टीसीएस 1,000 से अधिक थर्ड पार्टी भर्ती फर्मों के साथ काम करती है

Last Updated- June 30, 2023 | 10:56 AM IST
TCS

टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने एक भर्ती घोटाले में व्हिसिलब्लोअर के आरोपों के बाद नैतिक आचरण का उल्लंघन करने के लिए छह कर्मचारियों और छह बिजनेस सहयोगी फर्मों पर बैन लगा दिया है।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी की 28वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि TCS अपनी सप्लाई मैनेजमेंट प्रक्रिया की समीक्षा करेगी और उसे सख्त करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सॉफ्टवेयर प्रमुख में हालिया नौकरी घोटाले जैसी घटनाएं दोबारा न हों।

उन्होंने कहा, “किसी भी वित्तीय प्रदर्शन से पहले, प्रत्येक कर्मचारी से अपेक्षित सबसे महत्वपूर्ण चीज़ नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा है। इसलिए जब भी किसी कर्मचारी द्वारा नैतिक आचरण का उल्लंघन होता है, तो मुझे दुख होता है। सभी कंपनियां इसे बेहद गंभीरता से लेती हैं और हम हमेशा ऐसी घटनाओं से कड़ी कार्रवाई के साथ निपटेंगे।’

उन्होंने कहा कि रिश्वत के बदले नौकरी घोटाले में टीसीएस अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में फरवरी-मार्च में दो शिकायतें मिलीं और छह कर्मचारियों और छह फर्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा, इसके अलावा, अमेरिकी शिकायत की जांच एक बाहरी जांचकर्ता द्वारा की जा रही है।

चन्द्रशेखरन ने कहा कि टीसीएस 1,000 से अधिक थर्ड पार्टी भर्ती फर्मों के साथ काम करती है। RMG डिपार्टमेंट कुल भर्ती आवश्यकता का 2-3 प्रतिशत से भी कम संभालता है।

First Published - June 30, 2023 | 10:51 AM IST

संबंधित पोस्ट