कंपनियां

कार्बन न्यूट्रल बनेगी Tata Steel ! 40 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज की अव​धि करीब पांच वर्ष हो सकती है और इस रा​शि का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के लिए किया जाएगा।

Published by
एजेंसियां
Last Updated- April 18, 2023 | 11:31 PM IST

भारतीय स्टील निर्माता टाटा स्टील (Tata Steel) करीब 40 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार को जानकारी दी कि स्टील निर्माता का यह पहला ग्रीन ऋण (green loan) हो सकता है।

टाटा स्टील कार्बन उत्सर्जन-मुक्त (carbon neutral) बनने का प्रयास कर रही है और उसने नीदरलैंड के इजमुइडेन में अपने संयंत्र में ‘ग्रीन स्टील’ (जीवाश्म ईंधन इस्तेमाल के बगैर स्टील निर्माण) का उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज की अव​धि करीब पांच वर्ष हो सकती है और इस रा​शि का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के लिए किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है और इसमें बदलाव आ सकता है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋण के लिए ऋणदाताओं में बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प (Bank of America Corp), HSBC हो​ल्डिंग्स, जेपी मॉर्गन चेज ऐंड कंपनी (JP Morgan Chase & Company) और मिस्त्सुबि​शी यूएफजे (Mitsubishi UFJ) फाइनैं​शियल ग्रुप शामिल हैं।

Also Read: थोक महंगाई 29 माह के निचले स्तर पर, विनिर्मित वस्तुओं की कीमत में गिरावट बड़ी वजह

टाटा स्टील के एक अ​धिकारी ने रॉयटर्स को बताया, ‘जहां कंपनी पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के संबं​ध में वित्त पोषण में घटनाक्रम और विकल्पों का लगातार आकलन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है।’ अ​धिकारी ने कोई अन्य जानकारी दिए बगैर कहा, ‘हम कर्ज घटाने की अपनी योजना पर लगातार ध्यान दे रहे हैं।’

First Published : April 18, 2023 | 8:04 PM IST