कंपनियां

Tata Motors ने जताया भरोसा, कहा- EV प्रोडक्शन में नहीं आएगी कोई रुकावट, मैग्नेट का पर्याप्त स्टॉक मौजूद

टाटा मोटर्स ने कहा कि दुर्लभ मैग्नेट की पर्याप्त उपलब्धता के कारण इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और कंपनी फिलहाल उत्पादन में कटौती की योजना नहीं बना रही है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 24, 2025 | 10:21 PM IST

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसके पास अगले कुछ महीनों के लिए ‘पर्याप्त’ दुर्लभ मैग्नेट का स्टॉक मौजूद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा स्रोतों से आपूर्ति बरकरार है और फिलहाल इसमें किसी तरह की कटौती की योजना नहीं है।

मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए टाटा मोटर्स के समूह सीएफओ पीबी बालाजी ने कहा कि दुर्लभ मैग्नेट की कमी की समस्या का मुकाबला इन्वेंट्री और वैकल्पिक स्रोतों के संयोजन के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि आपूर्ति बरकरार है और यूरोपीय संघ तथा चीन के बीच हुए समझौते से मध्यावधि से लंबी अवधि के लिए इसमें कमी आ सकती है। लेकिन, इस समय चीजें तेजी से बदल रही हैं और हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि आगे क्या होता है। हम कोई पैनिक बटन नहीं दबा रहे हैं और इस समय किसी भी उत्पादन में कटौती की योजना नहीं बनाई जा रही है।’

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि उन्होंने आंतरिक रूप से कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिससे उन्हें अपनी पेशकशों की योजनाओं में बदलाव लाने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा।

टाटा मोटर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका में कारों के आयात पर लगाए गए मौजूदा शुल्क की प्रतिक्रिया के रूप में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के लिए अमेरिका में संयंत्र लगाने की कोई योजना नहीं है। 

First Published : June 24, 2025 | 9:57 PM IST