कंपनियां

Tata Motors Q2 results: दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,764 करोड़ रुपये, चढ़े शेयर

मुंबई की इस वाहन कंपनी को पिछले साल समान तिमाही 944.61 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 02, 2023 | 5:42 PM IST

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के लिए अपने रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 3,764 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 944.61 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था।

तिमाही आधार पर बात करें तो पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (fy24q1) के मुकाबले दूसरी तिमाही में 17.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने पिछली तिमाही में 3,202.80 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

टाटा मोटर्स ने ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय (revenue from operations) 1,05,128 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 79,611.37 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। तिमाही आधार पर भी कंपनी के टोटल रेवेन्यू में इजाफा देखने को मिला। पिछली तिमाही में उसने 1.02 लाख करोड़ का टोटल रेवेन्यू दर्ज किया था।

जगुआर लैंड रोवर का रेवेन्यू 30.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.9 बिलियन पाउंड हो गया। मजबूत होलसेल बिक्री की वजह से EBIT मार्जिन 630 आधार अंक (bps) बढ़कर 7.3 प्रतिशत रहा।

कमर्शियल वाहन सेगमेंट के रेवेन्यू में 22.3 प्रतिशत का सुधार हुआ और EBIT 560 bps बढ़कर 7.9 प्रतिशत हो गया।

नए लॉन्च के कारण पैसेंजर वाहन (PV) सेगमेंट में रेवेन्यू 3 प्रतिशत कम हो गया, जबकि कमोडिटी लागत में बचत के कारण EBIT मार्जिन 140 bps बढ़कर 1.8 प्रतिशत हो गया।

BSE और NSE पर चढ़े शेयर

शेयर क्लोजिंग के वक्त टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखेने को मिली। BSE पर कंपनी के शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 636.80 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 9.80 अंकों की तेजी देखी गई। एनएसई पर कंपनी के शेयर 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 637.50 रुपये पर बंद हुए।

First Published : November 2, 2023 | 4:53 PM IST