कंपनियां

Tata Motors: तय किया घाटे से मुनाफे का सफर, जानिए फिर क्यों EV कारोबार में हिस्सेदारी बेच रही टाटा मोटर्स

कंपनी की योजना EV कारोबार में सीमित हिस्सेदारी बेचने की है। इसके लिए टाटा मोटर्स कई निवेशकों से बात कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 23, 2023 | 6:13 PM IST

घाटे से मुनाफे तक का सफर तय करने के बाद टाटा मोटर्स अपने EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कारोबार में हिस्सा बिक्री की योजना पर काम कर रही है। इकॉनोमिक टाइम्स (ET) ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है।

इकॉनोमिक टाइम्स ने गुरुवार को सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कारोबार में हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से 1 अरब डॉलर की रकम जुटाने के लिए सॉवरेन वेल्थ फंड और निजी इक्विटी निवेशकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

कंपनी की योजना EV कारोबार में सीमित हिस्सेदारी बेचने की है। इसके लिए टाटा मोटर्स कई निवेशकों से बात कर रही है। पिछले कुछ समय से कंपनी कर्ज का बोझ घटाने के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी EV कारोबार में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। स्टैंडअलोन आधार पर टाटा मोटर्स का टारगेट नेट प्रॉफिट को शून्य पर लाना है।

यह भी पढ़ें : Flipkart में 4,5000 कर्मचारियों की नहीं बढ़ेगी तनख्वाह, कंपनी ने कहा इस साल अनिश्चित है माहौल

EV कारोबार में हिस्सेदारी बेचने के लिए कंपनी कई निवेशकों से बातचीत कर रही है। इन फंड और निवेशकों में संयुक्त अरब अमीरात स्थित अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (ADIA) और मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी, सऊदी अरब मुख्यालय सार्वजनिक निवेश कोष, सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स और केकेआर और जनरल अटलांटिक शामिल हैं।

First Published : February 23, 2023 | 5:14 PM IST